W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्यों दिलजीत दोसांझ को कहना पड़ा 'Horny kitho a gya', पूरा मामला जानकर आ जाएगी हंसी

इस वक्त दिलजीत अपनी एक पोस्ट पर लिखे कैप्शन की वजह से अचानक सुर्खियों में बने हुए हैं। एक गलतफहमी की वजह से सब सिंगर के मजे ले रहे थे जिसके बाद दिलजीत ने अब खुद सबकी गलतफहमी को दूर किया है।

03:45 PM Sep 13, 2022 IST | Desk Team

इस वक्त दिलजीत अपनी एक पोस्ट पर लिखे कैप्शन की वजह से अचानक सुर्खियों में बने हुए हैं। एक गलतफहमी की वजह से सब सिंगर के मजे ले रहे थे जिसके बाद दिलजीत ने अब खुद सबकी गलतफहमी को दूर किया है।

क्यों दिलजीत दोसांझ को कहना पड़ा  horny kitho a gya   पूरा मामला जानकर आ जाएगी हंसी
Advertisement

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों
में भी काफी फेमस हैं। अपनी आवाज के जादू से दिलजीत लाखों दिलों पर राज करते हैं।
अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने चाहने वालों के साथ फोटो
और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस वक्त दिलजीत अपनी एक पोस्ट पर लिखे कैप्शन की
वजह से अचानक सुर्खियों में बने हुए हैं। एक गलतफहमी की वजह से सब सिंगर के मजे ले
रहे थे जिसके बाद दिलजीत ने अब खुद सबकी गलतफहमी को दूर किया है।

Diljit Dosanjh's next with filmmaker Ali Abbas Zafar to stream on Netflix?  - EasternEye

दरअसल, दिलजीत ने कुछ समय पहले
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में एक्टर अपने
डोले फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। साथ ही तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन
में एक इंग्लिश गाने की लाइन भी लिखी। उन्होंने लिखा था- ‘आइ एम सेक्सी एंड आइ नो इट।‘ हालांकि एक पोर्टल ने उनके कैप्शन के अर्थ को गलत लिख दिया
था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत के मजे लेने लगे थे।

ऐसे में अब दिलजीत दोसांझ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर
किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने उस न्यूज पोर्टल को शेयर किया जिसमें अंग्रेजी
में लिखा गया था-दिलजीत दोसांझ ने कहा कि ‘मैं होर्नी हूं और मैं ये जानता हूं।‘ इसके साथ ही अभिनेता ने कैप्शन में पंजाबी में लिखा कि ‘गल सेक्सी दी हो रही सी, होर्नी किथों आ गया‘ यानी मैं बात तो
सेक्सी की कर रहा था पर होर्नी कहां से आ गया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘गुड न्यूज‘, फिल्लौरी और ‘उड़ता पंजाब‘ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर दिलजीत दोसांझ अब जल्द फिल्म ‘जोगी‘ में दिखाई देंगे।
यह फिल्म 1984 में हुए सिख दंगों पर आधारित है। दिलजीत दोसांझ के अलावा कुमुद
मिश्रा, मो. जीशान अय्यूब, हितेन तेजवानी और अमायरा
दस्तूर फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 16 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×