Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साल के आखिरी दिन Kartik Aaryan ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट, कुछ इस अदांज में 2022 को कहा अलविदा

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए साल 2022 काफी खास रहा है। इस साल उनकी फिल्में बैक टू बैक हिट रहीं साल के आखिरी दिन एक्टर ने इसे लेकर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

05:43 PM Dec 31, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए साल 2022 काफी खास रहा है। इस साल उनकी फिल्में बैक टू बैक हिट रहीं साल के आखिरी दिन एक्टर ने इसे लेकर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इस पूरे साल ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहे हैं। कभी अपनी फिल्मों तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक्टर लगातार चर्चाओं में छाए रहे हैं। जहां ये साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा है। वहीं कार्तिक आर्यन के लिए ये साल काफी खास रहा है। एक्टर ने साल के आखिरी दिन सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है जिस पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
Advertisement
कार्तिक आर्यन की फिल्म का नाम इस साल  की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। कार्तिक स्टारर भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। वहीं इसके अलावा कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को भी लोगों ने खूब सराहा। इसी वजह से कार्तिक का नाम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में शुमार हो गया है। कार्तिक की फैन फॉलोइंग भी काफी इजाफा देखने को मिला है।
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर साल के आखिरी दिन एक स्पेशल पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने पूरे साल की झलक दिखाई है। कार्तिक आर्यन ने अपनी तीन अलग-अलग फोटो शेयर की है। कार्तिक ने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ , रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ और अपने पेट कटोरी के साथ फोटो शेयर की है।

अभिनेता ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,  ‘अलविदा 2022, तुम सच में खास हो। मुझे उम्मीद है कि मेरे जीवन में और भी 2022 आएंगे। तुम्हें याद किया जाएगा और कैसे, मुझे मेरी तीन सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर देने के लिए धन्यवाद।’ इसके साथ ही एक्टर ने हैशटैग भूलभूलैया2, फ्रेडी और कटोरी लिखा है। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस जमकर कमेंट कर एक्टर पर प्यार लुटा रहे हैं।
कार्तिक की पोस्ट पर एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि 2023 आपके लिए फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रचेगा।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘आपने बॉलीवुड के दिल की धड़कन के रूप में साल 2022 में एंट्री की और इसे बॉलीवुड के सेवियर और सबसे कम उम्र के सुपरस्टार के रूप में समाप्त किया! हमारे लिए भी एक खास साल।’ बाकि फैंस ने कॉमेंट कर कार्तिक को हैप्पी न्यू ईयर विश किया है।
Advertisement
Next Article