टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Vicky Kaushal के पिता Sham Kaushal ने किया बड़ा खुलासा, सुसाइड करने की सोच रहे थे शाम

हाल ही में शाम ने इंडस्ट्री में अपने 42 साल पूरे किये। इस दौरान शाम ने एक मीडिया हाउस से बात की और अपनी बॉलीवुड जर्नी के साथ-साथ पर्सनल जर्नी पर भी बात की। शाम ने बताया एक समय उनकी लाइफ में ऐसा भी आया जब वो सुसाइड करने की सोच रहे थे। आइए जानते है शाम कौशल को क्यों आया ऐसा ख्याल।

12:50 PM Aug 09, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में शाम ने इंडस्ट्री में अपने 42 साल पूरे किये। इस दौरान शाम ने एक मीडिया हाउस से बात की और अपनी बॉलीवुड जर्नी के साथ-साथ पर्सनल जर्नी पर भी बात की। शाम ने बताया एक समय उनकी लाइफ में ऐसा भी आया जब वो सुसाइड करने की सोच रहे थे। आइए जानते है शाम कौशल को क्यों आया ऐसा ख्याल।

विक्की कौशल बॉलीवुड में
अपनी पहचान बना चुके है। विक्की बॉलीवुड में
असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में काम कर चुके हैं। बहुत कम
लोगों को ही पता होगा की विक्की कौशल बॉलीवुड के फेमस स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल के
बेटे हैं। हाल ही में शाम ने इंडस्ट्री में अपने 42 साल पूरे किये। इस दौरान शाम
ने एक मीडिया हाउस से बात की और अपनी बॉलीवुड जर्नी के साथ-साथ पर्सनल जर्नी पर भी
बात की। शाम ने बताया एक समय उनकी लाइफ में ऐसा भी आया जब वो सुसाइड करने की सोच
रहे थे। आइए जानते है शाम कौशल को क्यों आया ऐसा ख्याल।

कई हिट फिल्मों
में काम कर चुके हैं शाम कौशल

Advertisement

बता दें कि शाम कौशल
बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिनमें पद्मावत, दंगल, गैंग्स ऑफ
वॉसेपुर और गंगुबाई काठियावाड़ी भी शामिल है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में
शाम कौशल ने
अपने चार दशक पूरे करने पर लोगों को और भगवान को
शुक्रिया अदा किया
। साथ ही शाम
कौशल ने पहली बार कैंसर से अपनी लड़ाई पर भी बात की
। शाम कौशल ने बताया कि सितम्बर 2003 में जब वो लद्दाख में ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्यका शूट कर के वापस लौटे तो उन्हें पेट में समस्या
होने लगी
श्याम बेनेगल की फिल्म नेताजी सुभाषचंद्र बोसके शूट पर जब दिवाली की छुट्टी हुई तो उन्हें
पेट में बहुत तेज दर्द उठा
नानावटी हॉस्पिटल
में चेकअप के दौरान
पेट में कैंसर  होने की बात सामने
आई

सुसाइड करने की सोचने लगे
थे शाम-

शाम ने बताया कि वो इतने परेशान
हो गए थे कि सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे
उन्होंने  कहा, ‘मुझे लगा कि मेरे बचने का कोई
चांस नहीं है
मैंने ये भी तय कर लिया था कि मैं तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी
जिंदगी खत्म कर लूंगा
लेकिन मैं बिस्तर से नहीं उठ सकता था क्योंकि पेट का ऑपरेशन हुआ
था
मैंने
भगवान से कहा-
प्लीज ये सब खत्म करो. मुझे कोई पछतावा नहीं हैमैं छोटे से गांव से आया और आपकी कृपा से, मैंने
एक अच्छी जिंदगी जी
अगर आप मुझे बचाना चाहते हैं, तो मुझे कमजोर मत बनाइएइसके बाद मुझे शांति मिली

Advertisement
Next Article