Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इमली फेम सुंबुल तौकीर खान को हो गया अपने को-स्टार से ही प्यार? फोटो शेयर कर किया इश्क़ का इज़हार

टीवी शो ‘इमली’ में इन दिनों एक प्रेम कहानी के चर्चे सोशल मीडिया पर जोरों पर है और अब सोशल मीडिया पर सुंबुल खुद अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर कर दी है। जिसे जानने के लिए लोग कब से बेकरार थे।

03:10 PM Jul 31, 2022 IST | Desk Team

टीवी शो ‘इमली’ में इन दिनों एक प्रेम कहानी के चर्चे सोशल मीडिया पर जोरों पर है और अब सोशल मीडिया पर सुंबुल खुद अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर कर दी है। जिसे जानने के लिए लोग कब से बेकरार थे।

टीवी की दुनिया का
सबसे मशहूर शो इमली किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इतना ही नहीं
ये शो हमेशा टीआरपी की लिस्ट पर भी अपना कब्जा बनाए रखता है। शो की लीड एक्टर्स को
लोग काफी पसंद करते है। इमली का नाम इस वक्त हर किसी जुबान पर चढ़ा हुआ है। मगर
इसकी वजह शो की कहानी नहीं बल्कि शो में को एक्टर्स के बीच पनप रहा प्यार है।

Advertisement

जी हां हम बात कर
रहे है इमली फेम शो के अहम किरदार इमली यानि
सुंबुल तौकीर खान और आर्यन यानि फहमान खान की। इस समय हर
कोई बस यही जानना चाहता है कि क्या सचमुच में इमली और आर्यन के बीच रील से रियल
लाइफ वाला प्यार हो गया है और क्या सच में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बता दें कि इमली इस वक्त दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है। सीरियल में
फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान लीड रोल निभा रहे हैं। दोनों की जोड़ी छोटे पर्दे की
फेवरेट जोड़ियों में से एक है और दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को बहुत पसंद आती
है। अक्सर दोनों की ऑफस्क्रीन फोटो और वीडियो सामने आते रहते है जिनमें दोनों की
बॉन्डिंग को देखकर दोनों के बीच कुछ पक रहा है जैसे सवाल लोगों के मन में उठने लगे
है।

ऐसे में इन सवालों का जवाब देते हुए सुंबुल ने सोशल मीडिया पर अपनी और फहमान
की फोटो शेयर की है। इमली फेम सुंबुल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और फहमान की एक
तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों इमली और आर्यन के लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस
तस्वीर में सुंबुल को फहमान ने अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है मगर इस रोमांटिक पोज
में दोनों फेस एक्सप्रेंशन कुछ और ही कह रहे है।

फोटो में दोनों एक दूसरे को मुंह बनाते हुए देख रहे है। इस फोटो को शेयर करते
हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,
टुरू लब। जिस तरह से दोनों एक दूसरे को देखकर मुंह बना रहे है उसे
देखकर तो यही लग रहा है कि सुंबुल ने यह फोटो जरुर लोगों को ये बताने के लिए डाली
है कि उनके और फहमान के बीच वैसा कुछ नहीं है जैसा लोग सोच रहे है और वह सिर्फ
अच्छे दोस्त है।

Advertisement
Next Article