क्या आप भी कमाते हुए रहते हैं कंगाल ? तो अब आपकी इस समस्या को ऐसे दूर करेंगे मां लक्ष्मी के 18 पुत्र
खूब सारे पैसा होने की इच्छा लगभग हर कोई रखता है। हर कोई अपने घर की तिजोरियों में खूब सारा भरा हुआ पैसा देखना भी चाहते हैं
06:31 AM Nov 04, 2019 IST | Desk Team
खूब सारे पैसा होने की इच्छा लगभग हर कोई रखता है। हर कोई अपने घर की तिजोरियों में खूब सारा भरा हुआ पैसा देखना भी चाहते हैं,लेकिन वो ही ना माता लक्ष्मी चंचला हैं,वो कहीं भी कभी भी एक जगह टिक कर नहीं रहती हैं,मगर एक बार मां लक्ष्मी की कृपा मिल जाए तो फिर जीवन सुख में बीतता है।
Advertisement
अब सोचने वाली बात यह है कि आखिरकार मां लक्ष्मी की कृपा कैसे मिलेगी। ऐसा क्या कुछ किया जाए जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर ऐसा आशीर्वाद दे कि जिससे इस भौतिक दुनिया का हर सुख प्राप्त हो जाए। तो चालिए आपको बताते हैं मां लक्ष्मी के उन 18 पुत्रों की पूजा उपासना के बारे में जिनको करने से मां लक्ष्मी का वास आपके घर पर भी हो सकेगा।
ज्योतिषी का मानना है कि मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों के नाम पुकारने से मां लक्ष्मी भक्तों के पास दौड़ी चली आती हैं और मनचाहा वरदान दे जाती है। क्योंकि मान्यता है यदि कभी अचानक से आपको धन संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं तो ऐसे में आप मां लक्ष्मी के पुत्रों का नाम ले लेते हैं तो आपकी पैसों की तंगी दूर हो जाएगी। ज्योतिषी के मुताबिक तीन जगहों पर लक्ष्मी जी सदा निवास करती हैं।
वैसे तो लक्ष्मी जी वहां पर हमेशा निवास करती है जहां पर गणपति पूजे जाते हैं,मगर कभी एक दम से पैसों की सख्त जरूरत हो उस वक्त मां लक्ष्मी की बजाए उनके पुत्रों का नाम जपना बहुत शुभ माना जाता है।
ऋगवेद में तो मां लक्ष्मी के पुत्रों के नामों का एक श्लोक में जिक्र भी किया गया है। जब कभी अचानक से पैसों की जरूरत हो तब उनके 18 पुत्रों के नाम शुक्रवार से जपना शुरू कर दिया जाए तो मां लक्ष्मी धन की कमी नहीं होने देती हैं। तो आइए आपको बताते हैं मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों के वो कल्याणकारी नाम जिनका जाप करने से आप होंगे मालामाल।
मां लक्ष्मी के पुत्रों के नाम
ऊं देवसखाय नम:, ॐ चिक्लीताय नम:, ॐ आनन्दाय नम:
ॐ कर्दमाय नम:, ॐ श्रीप्रदाय नम:, ॐ जातवेदाय नम:
ॐ अनुरागाय नम:, ऊं सम्वादाय नम:, ॐ विजयाय नम:,
ॐ मदाय नम:, ॐ वल्लभाय नम:, ॐ हर्षाय नम:,
ॐ बलाय नम:, ॐ तेजसे नम:, ॐ दमकाय नम,
ॐ सलिलाय नम:, ॐ गुग्गुलाय नम:, ॐ कुरूण्टकाय नम:
माता लक्ष्मी के इन पुत्रों के नामों का जाप करने से आप भले ही कितनी बड़ी मुसीबत में क्यों न हो,लेकिन आपकी पैसों की समस्या दूर हो जाएगी और धन का इंतजाम हो जाएगा। इसके अलावा यदि आप किसी ऐसी स्थिति से जूझ रहें हैं कि आपको अचानक पैसे चाहिए तो ऐसे में आप यह उपाय शुक्रवार के दिन जरूर आजमांए।
Advertisement