पाँचवे टेस्ट में रुट और बेयरस्टो की जोड़ी ने छीनी भारत से जीत,सीरीज को किया 2-2 से बराबर
पांचवे टेस्ट मैच में पहले तीन दिन भारत का दबदबा रहा था लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच को भारत की मुट्ठी से छीन लिया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो और जो रुट ने शानदार शतक लगा के नाबाद रह है, इसके साथ ही सीरीज को भी हरने से बच गए।
05:44 PM Jul 05, 2022 IST | Desk Team
पांचवे टेस्ट मैच में पहले तीन दिन भारत का दबदबा रहा था लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच को भारत की मुट्ठी से छीन लिया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो और जो रुट ने शानदार शतक लगा के नाबाद रह है, इसके साथ ही सीरीज को भी हरने से बच गए।
Advertisement
पहले तीन दिन मैच में पकड़ बनाने के बाद भारत ने टेस्ट मैच को अपने हाथ से गवां दिया। मैच में जॉनी बेयरस्टो ने दोनों परियो में शतक लगाया और भारत के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने में निर्णायक भूमिका निभाई। दोनों ने मिल कर चौथी पारी में 269 रन की `साझेदारी की। भारत ने मैच के चौथे दिन पानी दूसरी पारी में 245 रन ही बना पाई थी।और इंग्लैंड को 378 का लक्ष्य दिया था। तब ऐसा लगा रहा था की ये मैच या तो इंडिया जीतेगी नहीं तो मैच ड्रा होगा लेकिन मैकुलम और बेन स्टोक्स की इस टीम ने कहा की कोई दिक्कत नहीं हम चेस कर के दिखाएंगे और कर दिखाया। जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पिछली 3 टेस्ट जीत में मैच की चौथी पारी निर्णायक भूमिका निभाई है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में ये सबसे बड़ा टारगेट चेस किया।
चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 259 रन बनाये और आज पांचवे दिन उसे जीत के लिए 119 रन चाहिए थे और क्रीज़ पर जॉनी बेयरस्टो(104) और जो रुट(142) खड़े थे और दोनों ने अपने शतक लगा कर इंग्लैंड को मैच जीताया। जो रुट का यह 2021 से 11वा शतक था। जबकि जॉनी बेयरस्टो का इस साल का यह छठा शतक है। इस मैच में ‘man of the match’ अवार्ड जॉनी बेयरस्टो को दिया गया उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए। और player of the series जो रुट को चुना गया। जो रुट ने इस सीरीज में 4 शतक और एक अर्धशतक के साथ 105.28 की औसत से 737 रन बनाये है।
हालाँकि इस मैच में बल्ले से भारत की तरफ से ऋषभ पंत और जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया।
मैच में भारत के हारने का कारन रहा चौथे दिन बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन। मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी रहा। उसके बाद गेंदबाज़ो ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को रन बनाने के आसान मौके दिए। भारत के पास मौका था 15 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का लेकिन भारतीय टीम ने एक बार फिर विदेशी धरती पर निराश किया। इसे पहले साउथ अफ्रीका में भी भारत टेस्ट सीरीज हार गया था।
अब भारतीय टीम मैनजमेंट को सोचना होगा की टीम को कैसे बेहतर बनाया जाए और मुकाबले जीते जाए। इस हार से भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर भी फर्क पड़ागा।
Advertisement