तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को दिया 255 रन का लक्ष्य, हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी
टॉस जीत कर श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और कुछ हद्द तक श्रीलंका के गेंदबाज़ो ने इस फैसले को सही भी साबित किया। पिछले मैच में 10 विकेट से हार के बाद आज श्रीलंका ने गेंदबाज़ी में वापसी करते हुए भारत के 6 विकेट मात्र 124 रन पर गिरा दिए थे। लेकिन उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलती हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हरमनप्रीत का पूजा वस्त्रकार ने अच्छा साथ दिया
02:36 PM Jul 07, 2022 IST | Desk Team
भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज तीसरा मैच पल्लेकेले में खेला जा रहा है। पहले दो मैच में जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 2 -0 से आगे है। आज तीसरा मैच जीत कर भारतीय महिला टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
Advertisement
टॉस जीत कर श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और कुछ हद्द तक श्रीलंका के गेंदबाज़ो ने इस फैसले को सही भी साबित किया। पिछले मैच में 10 विकेट से हार के बाद आज श्रीलंका ने गेंदबाज़ी में वापसी करते हुए भारत के 6 विकेट मात्र 124 रन पर गिरा दिए थे। लेकिन उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलती हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हरमनप्रीत का पूजा वस्त्रकार ने अच्छा साथ दिया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और इनिंग के 7वे ओवर में दूसरे मैच की स्टार परफ़ॉर्मर स्मृति मंधना सिर्फ 6 रन बना कर कविशा दिलहरी की गेंद पर कैच आउट हो गयी। इसके बाद 3 नंबर पर बैटिंग करने आई यास्तिका भाटिया ने शैफाली वर्मा के साथ मिल कर अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन 18वे ओवर में राणावीरा की गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से मारने के प्रयास में कैच आउट होगयी। यास्तिका ने 30 रन बनाए जिसमे 5 चौके शामिल थे। इसके बाद भारत लगातार विकेट खोता चला गया,शैफाली वर्मा भी 19 ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होगयी। शैफाली ने 50 गेंदों पर 49 रन बनाए जिसमे 5 चौके शामिल थे। इसके बाद इसी ओवर में हरलीन देओल भी आउट हो गई है। दोनों का विकेट रश्मि डी सिल्वा ने लिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा और रिचा घोस भी जल्दी आउट हो गयीं और भारत का स्कोर 27 ओवर में 124 पर 6 विकेट हो गया।
इसके बाद हरमनप्रीत और पूजा वस्त्रकार ने मिल कर 97 रन की साझेदारी की और टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। हरमनप्रीत कौर ने 75 रन की शानदार पारी खेली है जिसमे 2 छक्के और 7 चौके लगाए। जब हरमनप्रीत आउट हुई तब भारत का स्कोर 45 ओवर में 221 रन था इसके बाद पूजा वस्त्रकार ने निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ मिल कर टीम का स्कोर 254 तक पहुंचाया। पूजा ने 65 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली जिसमे 3 छक्के शामिल थे। श्रीलंका की तरफ से चमारी अथापथु, राणावीरा और रश्मि डी सिल्वा ने 2 -2 विकेट लिए।
श्रीलंका को जीत के लिए अब 255 रन चाहिए। श्रीलंका की कोशिश रेहगी की मैच को जीत कर क्लीन स्वीप से बचा जाए। वहीँ भारत मैच को जीत कर क्लीन स्वीप करना चाहेगा
Advertisement