For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तीसरे टी20 में भारत आखिरी ओवर में हारा,सूर्य ने लगाया रिकॉर्ड तोड़ शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज में रविवार को तीसरा टी20 मैच खेला गया। हाई स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड ने भारत को 17 रन से मत दी और सीरीज को क्लीन स्वीप से बचाया। इंग्लैंड ने डेविड मलान की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकट खो कर 215 रन बनाए। जवाब में भारत 20 ओवर में 198 रन ही बना पाया और भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

11:11 AM Jul 11, 2022 IST | Desk Team

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज में रविवार को तीसरा टी20 मैच खेला गया। हाई स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड ने भारत को 17 रन से मत दी और सीरीज को क्लीन स्वीप से बचाया। इंग्लैंड ने डेविड मलान की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकट खो कर 215 रन बनाए। जवाब में भारत 20 ओवर में 198 रन ही बना पाया और भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

तीसरे टी20 में भारत आखिरी ओवर में हारा सूर्य ने लगाया रिकॉर्ड तोड़ शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज में रविवार को तीसरा टी20 मैच खेला गया। हाई स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड ने भारत को 17 रन से मत दी और सीरीज को क्लीन स्वीप से बचाया। इंग्लैंड ने डेविड मलान की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकट खो कर 215 रन बनाए। जवाब में भारत 20 ओवर में 198 रन ही बना पाया और भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया

एक बार फिर फेल हुआ टॉप आर्डर –

216 रन का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत एक फिर अच्छी नही रही और पारी के दूसरे ही ओवर में टॉप्ली ने ऋषभ पंत को विकेट कीपर के हाथ कैच आउट कराया। इसके बाद तीसरे ओवर में विराट ने विली को दूसरी और तीसरी बॉल पर चौका और छक्का लगा कर बढ़िया शुरुआत की लकिन इसी ओवर की चौथी गेंद पर विराट कवर्स के ऊपर से मारने के प्रयास में शार्ट एक्स्ट्रा कवर पर खड़े रॉय को कैच धामा बैठे। विराट एक फिर लम्बी पारी खेलने में फेल हो गये। इसके बाद रोहित शर्मा भी पांचवे ओवर की अंतिम गेंद पर रीस टॉप्ली का शिकार हो गए। 

सूर्यकुमार ने लगाया शानदार शतक –

इसके बाद सूर्यकुमार ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। बड़े रन चेस में टॉप आर्डर के विफल होने के बाद सूर्य ने श्रेयस अय्यर के साथ मिल कर 129 रन की साझेदारी की। इसके बाद श्रेयस अय्यर 28 रन बना कर रीस टॉप्ली की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे। लेकिन सूर्यकुमार को कोई फर्क नहीं पड़ा,सूर्य जब तक क्रीज़ पर थे हर ओवर में चौके छक्के लग रह थे,सूर्यकुमार ने 17 ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगा कर अपना पहला टी20 शतक लगाया। सूर्य ने 117 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमे 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे। हालाँकि सूर्य 19 ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो  गये और भारत को जीता नहीं पाए। उनकी इस शानदार पारी के लिए दर्शको ने खड़े हो अभिनन्द किया ।

इसे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने आई इंग्लैंड की टीम ने युवा भारतीय गेंदबाज़ो को रिमांड पर लेते हुए 20 ओवर में 215 रन बना दिए। इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 39 गेंद पर 77 रन की पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। मलान के अलावा लियम लिविंगस्टोन ने 29 गेंदों पर 42 रन की नॉट आउट पारी खेली और टीम के स्कोर को 215 तक पहुंचाया। लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए। भारत की तरफ से गेंदबाज़ी में रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। जबकि उमरान मलिक और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला। उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा रन लुटाए, अपने 4 ओवर के स्पेल में 56 रन खर्च किये।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×