तीसरे टी20 में सूर्यकुमार ने यादव एक ही शतक से बनाए कई रिकॉर्ड, के एल राहुल को पीछे छोड़ा
इंग्लैंड ने भारत को 17 रन से हराया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 215 रन बनाए। जवाब भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया लेकिन मैच को जीता नहीं पाए.मैच को बेसक सूर्यकुमार नहीं जीता पाएं हो लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
रविवार को नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया जहाँ इंग्लैंड ने भारत को 17 रन से हराया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 215 रन बनाए। जवाब भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया लेकिन मैच को जीता नहीं पाए और भारत का 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 198 रन ही बना पाया।
सूर्यकुमार ने 55 गेंदों पर 117 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे। सूर्यकुमार यादव ने 48 बॉल पर शतक ज्यादा था। भारत को आखिरी के 2 ओवर में 41 रन जीत के लिए चाहिए थे और 19वा ओवर डालने आए मोईन अली को सूर्यकुमार ने पहली 4 गेंदों पर 16 रन बटोर कर भारत को जीत के करीब पंहुचा दिया था लेकिन तभी पांचवी गेंद पर छक्का मारने गए और बॉल बैट से ठीक से कनेक्ट नहीं हुई और लॉन्ग ऑफ पर खड़े फील्डर को कैच दे बैठे। सूर्यकुमार के आउट होते ही भारत की जीत की भी उम्मीद ख़त्म हो गई थी। जब सूर्य आउट हुए तब भारत को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे 7 गेंदों पर। लेकिन इसके बाद भारत सिर्फ 7 रन ही बना पाई और मैच को 17 रन से हार गयी।
मैच को बेसक सूर्यकुमार नहीं जीता पाएं हो लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
1.सूर्यकुमार भारत के सिर्फ 5वें बल्लेबाज़ है जिसने टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया हो। सूर्य से पहले दीपक हूडा ,रोहित शर्मा, के एल राहुल और सुरेश रैना ने भारत के लिए शतक लगाया है।
2. सूर्यकुमार ने 117 रन की पारी भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। सूर्य से आगे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है जिन्होंने 118 रन बनाए।
3.फुल मेंबर नेशन में सूर्यकुमार की 117 रन की पारी 4 नंबर या उसे निचे बल्लेबाज़ी करते हुए टॉप स्कोर है। सूर्य से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम था, जिन्होंने 2019 में भारत के खिलाफ नाबाद 113 रन बनाए थे।
4.लक्ष्य का पीछा करते हुए भी सूर्यकुमार की यह पारी भारत के लिए टॉप स्कोर है। इसे पहले यह रिकॉर्ड के एल राहुल के नाम था जिन्होंने 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ110 रन बनाए थे।