- IND vs SA playing 11- टी20 वर्ल्ड कप से पहले SA के खिलाफ भारतीय गेंदबाज़ी की अग्नि परीक्षा
वहीँ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए है। अगर भारतीय टीम को गेंदबाज़ी में अच्छा करना है तो इन दोनों ही गेंदबाज़ो को अपनी लए में आना बहुत जरुरी है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह जिसने एशिया कप में डेथ ओवर में बढ़िया प्रदर्शन किया था और अब भुवनेश्वर कुमार जब टीम में नहीं तो उन्हें मौका मिलना पक्का है।
01:43 PM Sep 28, 2022 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार टी20 मैच खेलने है। तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत आज यानी 28 सितम्बर को तिरुवनंतपुरम में पहले मैच से होगी। दोनों ही टीमें इस सीरीज में अपनी तैयारियों को अंतिम बार परखेंगी।
Advertisement
खासकर भारतीय टीम को अपनी गेंदबाज़ी का सही कॉम्बिनेशन बनाने का यह आखिरी मौका है। एशिया कप से भारत के गेंदबाज़ डेथ ओवर में लगातार रन लुटाए जा रहे है। टीम के अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेथ ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे। हालाँकि इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। वहीँ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए है। अगर भारतीय टीम को गेंदबाज़ी में अच्छा करना है तो इन दोनों ही गेंदबाज़ो को अपनी लए में आना बहुत जरुरी है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह जिसने एशिया कप में डेथ ओवर में बढ़िया प्रदर्शन किया था और अब भुवनेश्वर कुमार जब टीम में नहीं तो उन्हें मौका मिलना पक्का है।
वहीँ बल्लेबाज़ी में टॉप चार वहीँ रहंगे जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे यानी रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ,उसके बाद नंबर पांच पर क्यूंकि हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है,तो ऋषभ पंत आज दिनेश कार्तिक के साथ खेलते हुए दिखेंगे। इसके बाद नंबर सात पर ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल होंगे। इसके बाद चार गेंदबाज़ो के रूप में रोहित शर्मा हर्षल पटेल को वर्ल्ड कप से पहले और मौके देने चाहेंगे, इसके बाद जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह होंगे और स्पिन गेंदबाज़ी में युजवेंद्र चहल होंगे। ऐसे में एक बार फिर आपको रवि आश्विन बेंच पर बैठे हुए दिख सकते है। वहीँ साउथ अफ्रीका भी भारतीय टीम के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखना चाहेंगी।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका आज तक कभी भी भारत के खिलाफ भारत की धरती पर टी20 सीरीज नहीं हारी है। पिछले बार जब दोनों टीमें आमने-सामने थी,तब सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। साउथ अफ्रिका की टीम में बल्लेबाज़ों में क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स पर सबकी नज़रे होंगी। वहीं गेंदबाज़ी में एनरिक नॉर्त्जे अपनी गति और तबरेज शम्सी अपनी फिरकी से भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाल सकते है।
भारत संभावित प्लेइंग 11 –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11 –
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।
Advertisement