पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया,जीत में चमके हार्दिक, दीपक और सूर्यकुमार
सॉउथम्पटन में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस सही ठहराते हुए 20 ओवर में 198 रन बना डाले।
11:21 AM Jul 08, 2022 IST | Desk Team
पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी और इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन की बड़ी जीत हासिल की। हार्दिक पंड्या ने ऑल राउंड खेल दिखते हुए बल्ले से 51 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में भी 4 विकेट चटाकए।
Advertisement
सॉउथम्पटन में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस सही ठहराते हुए 20 ओवर में 198 रन बना डाले। ओपन करने आए रोहित शर्मा ने 14 गेंदों पर तेज़ी से 24 रन बनाए और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर मोईन अली ने उन्हें कीपर जोस बटलर के हाथो कैच आउट कराया। रोहित शर्मा अपनी छोटी सी पारी में 5 चौके लगाए। 3 नंबर पर बैटिंग करने आए दीपक हूडा ने आते ही 5वें ओवर की शुरुआत में ही लगातार दो बॉल पर मोईन अली को शानदार छक्के लगाए। लेकिन इसी ओवर में मोइन अली ने ईशान किसान को आउट कर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। हूडा ने पावर प्ले के आखिरी ओवर में टोप्ले को रिमांड पर लिया और एक ही ओवर में 3 चौक लगा कर भारत का स्कोर 6 ओवर 66 रन पर 2 विकेट किया।
इसके 9वें ओवर क्रिस जॉर्डन ने खतरनाक दिख रहे दीपक हूडा को आउट कराया। दीपक हूडा ने 194 के स्ट्राइक रेट से 17 बॉल पर 33 रन बनाए। लेकिन इसके बाद सूर्य कुमार और हार्दिक पंड्या ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी की। सूर्यकुमार यादव ने 205 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंद पर 39 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 2 छक्के लगाए। लेकिन एक बार फिर जॉर्डन ने इंग्लैंड को विकेट दिलाया और सूर्यकुमार यादव को बाउंसर गेंद पर आउट किया। लेकिन हार्दिक पंड्या एक तरफ से रन बनाए जा रह थे और 18 ओवर में टोप्ले की गेंद पर आउट होने से पहले 33 गेंद पर 51 रन बनाए। हार्दिक ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। हार्दिक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहेली हाफ सेंचुरी लगाई है। इनके अलावा अक्षर पटेल ने 17 रन और दिनेश कार्तिक ने 11 रन का योगदान दिया। इस तरह दीपक हूडा,सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने 8 विकेट खो कर 198 रन बनाए।
चेस करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में कप्तान जोस बटलर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए। भुवनेश्वर कुमार इ बटलर को खता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद पांचवे ओवर में गेंदबाज़ी करने आए हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में डेविड मलन और लिअम लिविंगस्टोन को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 5 ओवर में 29 रन पर 3 विकेट कर दिया। इसके बाद पारी का 7वा ओवर करने आए हार्दिक ने इस बार ओपनर जेसन रॉय को थर्ड मन पर खड़े हर्षल पटेल के हाथो कैच आउट कराया।जेसन रॉय ने 16 गेंदों पर मात्र 4 रन बनाए। इसके बाद हैरी ब्रूक (28) और मोईन अली(36) ने पारी को संभाला और 61 रन की साझेदारी की। लेकिन मिडिल ओवर में गेंदबाज़ी करने आए युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में दोनों खिलाड़ियों को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 13 ओवर में 100 रन पर 6 विकेट कर दिया। इसके बाद हार्दिक ने एक और विकेट निकला सैम करन का और मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए। अंत में टीमल मिल्स को हर्षल पटेल ने आउट किया और आखिरी के दो विकेट इस मैच में डेब्यू कर रह अर्शदीप सिंह ने निकालने। और इंग्लैंड को 20 ओवर पुरे होने से पहले ऑल आउट कर दिया और मैच को 50 रन से जीत लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक पंड्या को ‘man of the match’ चुना गया।
Advertisement