भारत के गेंदबाज़ो ने ज़िम्बाब्वे को 189 रन पर रोका, दीपक,अक्षर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। जहाँ ज़िम्बाब्वे ने पहले बैटिंग हुए 40.3ओवर में केवल 189 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गयी। भारत की तरफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दीपक चाहर,अक्षर पटेल और प्रशिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट हासिल किये। ज़िम्बाब्वे की तरफ से कप्तान चकाब्वा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।
05:15 PM Aug 18, 2022 IST | Desk Team
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। जहाँ ज़िम्बाब्वे ने पहले बैटिंग हुए 40.3ओवर में केवल 189 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गयी। भारत की तरफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रशिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट हासिल किये। ज़िम्बाब्वे की तरफ से कप्तान चकाब्वा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।
Advertisement
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाज़ो ने अच्छी शुरुआत की। चोट के कारण लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे दीपक चाहर ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा। उसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बीच के ओवर में विकेट चटकाए। जिसमें ज़िम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज़ सिकंदर रज़ा का विकेट शामिल था। सिकंदर रज़ा केवल 12 रन बनाकर आउट हुए। ज़िम्बाब्वे का एक समय पर स्कोर 66 रन पर 5 विकेट था। ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने कुछ देर विकेट पर टिक कर बल्लेबाज़ी की टीम के स्कोर को 100 के पर पहुंचाया। हालाँकि अक्षर पटेल उन्हें ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 35 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।
एक समय पर ज़िम्बाब्वे का स्कोर 110 रन पर 8 विकेट हो गया था लेकिन फिर ब्रैड इवांस (33) और रिचर्ड नगारवा(34) ने निचले क्रम में आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए और दोनों ने मिलकर 9वे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 180 तक पहुंचाया। इन दोनों की साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने नगारवा को आउट कर तोड़ी। इसके बाद आखिरी विकेट अक्षर पटेल ने विक्टर न्याउची को आउट कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे को 189 रन पर रोका। अब भारत को जीत के लिए 190 रन की जरुरत है। केएल राहुल चाहेंगे की उनकी कप्तानी में आज भारत को पहली जीत हासिल हो।
Advertisement