'इंडियाज मोस्ट वांटेड' एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन, संजय मिश्रा ने लिखा इमोशनल पोस्ट
फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। जीतू भाई के नाम से मशहूर एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए लेकिन अपने शानदार अभिनय से वे इन छोटे किरदारों में भी जान डाल दिया करते थे।
राजू श्रीवास्तव के बाद बॉलीवुड जगत को एक और बड़ा झटका लगा है। सिनेमा जगत
में जीतू भाई के नाम
से मशहूर एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। ‘ब्लैक फ्राइडे‘ से लेकर ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड‘ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से एक अलग छाप छोड़ी थी वहीं, अब उनके निधन की खबर के बाद हिंदी के थिएटर में शोक की लहर दौड़ गई है। मशहूर
अभिनेता संजय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन की जानकारी देते हुए शोक
व्यक्त किया।
भले ही जीतेंद्र ने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए हो लेकिन अपनी दमदार
एक्टिंग से उन्होंने हर एक किरदार में जान फूंक दी। भले ही रोल छोटा रहा मगर एक्टर
ने उसे अपने शानदार अभिनय से उसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया। ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि वो अपनी एक्टिंग के लिए थिएटर वर्ल्ड में भी काफी मशहूर थे।
जीतेंद्र ने बॉलीवुड की ‘ब्लैक फ्राइडे‘ ‘दौड़‘ ‘लज्जा‘ ‘चरस‘ जैसी कई फिल्मों
में काम किया है। वहीं फिल्मों के अलावा उन्होंने ‘कैद-ए-हयात‘, ‘सुंदरी‘ जैसे कई बेहतरीन नाटकों में काम किया था। ऐसे
में अभिनेता की मौत की खबर से उनके करीबियों और साथी कलाकारों के बीच शोक की लहर दौड़
गई है। जीतेंद्र के को-एक्टर और दोस्त संजय मिश्रा ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त
करते हुए अपना और जीतेंद्र का एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए संजय ने लिखा, ‘जीतू भाई आप होते
तो आप कुछ ऐसा बोलते, ‘मिश्रा समटाइम क्या होता
है ना कि मोबाइल में नाम रह जाता है और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है। आप इस
दुनिया में नहीं रहे लेकिन मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में हमेशा रहेंगे। ऊं
शांति।‘ वीडियो में संजय और जीतेंद्र किसी ठंडी जगह पर
नजर आ रहे हैं। दोनों ने गर्म कपड़े पहन रखे है साथ ही उनके पीछे बर्फ भी नजर आ
रही है।