India vs England, Day 4, 5th Test : चौथे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड की वापसी, भारत की लीड हुई 361 रन की
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पटौदी ट्रॉफी के पाँचवे मैच में चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने पहले सत्र में वापसी करते हुए भारत के 4 विकेट और गिरा दिये है। भारत का दूसरे पारी में अब स्कोर 229 रन पर 7 विकेट हो गया है। भारत के पास लीड भी 361 रन की हो गई है।
06:01 PM Jul 04, 2022 IST | Desk Team
India vs England, Day 4, 5th Test : चौथे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड की वापसी, भारत की लीड हुई 361 रन की
Advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पटौदी ट्रॉफी के पाँचवे मैच में चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने पहले सत्र में वापसी करते हुए भारत के 4 विकेट और गिरा दिये है। भारत का दूसरे पारी में अब स्कोर 229 रन पर 7 विकेट हो गया है। भारत के पास लीड भी 361 रन की हो गई है।
चौथे दिन की शुरआत में बैटिंग करने आए चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ते हुए 28 रन जोड़े और फिर पारी के 53वे ओवर में ब्रॉड की गेंद पर पुजारा शार्ट बॉल को कट मारने के प्रयास में बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े एलेक्स लीस को कैच दे बैठे। तब भारत का स्कोर 153 रन था। इसके बाद इंग्लैंड टीम हावी होती दिखी और भारतीय बल्लेबाज़ों को अपने जाल में फंसाते हुए 3 विकेट और निकाले। पुजारा के आउट होने बाद बल्लेबाज़ी करने आए श्रेयस अय्यर ने शुरुआत तो लगातार तीन चौको से की लेकिन एक बार फिर मैटी पॉट्स की शार्ट बॉल पर आउट हुए। हालाँकि ऋषभ पंत ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक लगाया। लेकिन इस बार जैक लीच ने ऋषभ पंत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और पारी के 63वे ओवर में रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में स्लिप में खड़े जो रुट को आसान कैच दे बैठे और 57 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए शार्दुल ठाकुर भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और मैटी पॉट्स की शार्ट बॉल जैक क्रॉली को कैच दे बैठे। लंच से पहले क्रीज़ पर सर जडेजा के साथ शमी बल्लेबाज़ी कर रह थे। भारत के पास अभी 361 रन की लीड है और अगर भारत यहाँ से 400 की लीड ले लेता है तो मैच में भारत के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे और इंग्लैंड पर 400 रन का मनोवैज्ञानिक दबाओ भी रेहगा। हालाँकि इंग्लैंड के पास जॉनी बेयरस्टो, जो रुट और कप्तान बेन स्टोक्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ है जो किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का दम रखते है। इसलिए भारत को चौथी इनिंग में बढ़िया गेंदबाज़ी करनी होगी अगर इस मैच को जीतना है।
Advertisement