India women vs England women : तीसरे मैच में दीप्ती शर्मा के इस एक्शन से रो पड़ी इंग्लैंड टीम की यह बल्लेबाज़
भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए और दीप्ती शर्मा ने नाबाद 68 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 169 तक ले गयी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम चेस करने उत्तरी और भारत की रेणुका सिंह ने एक बार फिर घातक गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट लिए और अपना आखिरी मुकाबला खेल रही झूलन गोस्वामी ने भी दो विकेट लिए। लेकिंन मैच में बवाल तब मच गया जब जब इंग्लैंड की बल्लेबाज़ शार्लोट डीन को दीप्ती शर्मा ने रन आउट किया।
11:54 AM Sep 25, 2022 IST | Desk Team
शनिवार को भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल बाद वनडे सीरीज जीती। लेकिन इस मैच के अंत में ऐसा कुछ हुआ जिसे देख इंग्लैंड टीम और दर्शक चौंक गए। इंग्लैंड महिला टीम की खिलाड़ी शार्लोट डीन के आँखों में आँशु भी आ गए।
Advertisement
दरअसल तीसरे मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए दीप्ती शर्मा और स्मृति मंधाना के अर्धशतक की मदद से 45.4 ओवर में 169 रन बनाए।। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए और दीप्ती शर्मा ने नाबाद 68 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 169 तक ले गयी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम चेस करने उत्तरी और भारत की रेणुका सिंह ने एक बार फिर घातक गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट लिए और अपना आखिरी मुकाबला खेल रही झूलन गोस्वामी ने भी दो विकेट लिए। लेकिंन मैच में बवाल तब मच गया जब जब इंग्लैंड की बल्लेबाज़ शार्लोट डीन को दीप्ती शर्मा ने रन आउट किया।
दरअसल इंग्लैंड की पारी का 44वां ओवर चल रह था और गेंदबाज़ी दीप्ती शर्मा कर रही थी। डीन 47 रन बनाकर नॉट स्ट्राइकर हैंड पर खड़ी थी और इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके थे और भारत को जीतने के लिए केवल एक विकेट की जरुरत थी और दीप्ती शर्मा की गेंद डालने से पहले ही डीन अपनी क्रीज़ से बाहर निकल चुकी थी और दीप्ती ने चालाकी दिखाते हुए उन्हें रन आउट कर दिया। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने डीन को आउट करार दिया और भारत ने यह मैच जीत लिया। लेकिन शार्लोट डीन जो की अपने अर्धशतक से केवल तीन रन दूर थी उनके आँखों में आँसू आ गए। शायद अगर डीन ऐसे रन आउट नहीं होती तो इंग्लैंड को मैच भी सकती थी। इस हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेटर और फैंस का कहना है की ये मैच जीतने का सही तरीका नहीं है। आपको बता दें की हाल ही में आईसीसी के नए रूल के मुताबिक मांकडिंग को रन आउट माना जाएगा।
Advertisement