भारत आज वेस्ट इंडीज को तीसरे मुकाबले में हरा कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगा
कप्तान शिखर धवन के पास आज इतिहास रचने का मौका है। अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो 39 साल के इतिहास में पहली बार भारत वेस्ट इंडीज को उसी की धरती पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा।
11:55 AM Jul 27, 2022 IST | Desk Team
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच के वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज पोर्ट ऑफ़ स्पेन के क्वीन पार्क में खेला जाएगा। भारत सीरीज में पहले दोनों मुकाबले जीत कर सीरीज में 2-0 से आगे है और आज का मैच जीत कर सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
Advertisement
आखिरी मैच में बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे कप्तान शिखर। टीम इंडिया पहले दो मैच जीत कर सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में आज के मैच में उन खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है जिन्हे अभी तक सीरीज में एक भी मैच नहीं मिला है। अब तक सीरीज में भारत के टॉप आर्डर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कप्तान शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ने दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत की है। वहीँ तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए श्रेयस अय्यर ने दोनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है। लेकिन 4 नंबर पर सूर्यकुमार यादव का अभी तक बल्ला खामोश रहा है। सूर्य चाहेंगे की इस मैच में थोड़ा धर्य के साथ खेले और बड़ा स्कोर करें। इसके बाद संजू और दीपक हूडा ने अभी तक बल्ले से ठीक ठाक प्रदर्शन किया है।
लेकिन गेंदबाज़ी में भारत को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को छोड़ कर बाकि गेंदबाज़ विकेट निकालने में अभी तक असफल रहे है और महंगे भी साबित हुए है। इस मैच में भारत अर्शदीप को मौका देना चाहेगी। अर्शदीप कमाल के गेंदबाज़ है। इस साल का आईपीएल में उनका शानदार प्रदर्शन था उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में बढ़िया गेंदबाज़ी की थी। भारत को डेथ ओवर में एक ऐसा गेंदबाज़ चाहिए जो यॉर्कर डाल सके और अर्शदीप के पास वो यॉर्कर्स है।
वहीँ कप्तान शिखर धवन के पास आज इतिहास रचने का मौका है। अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो 39 साल के इतिहास में पहली बार भारत वेस्ट इंडीज को उसी की धरती पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा। अगर भारत आज का मैच जीतती है तो शिखर धवन पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। भारत इसे पहले वेस्टइंडीज में 9 वनडे सीरीज खेल चुका जिसमे से भारत ने 5 सीरीज जीती है और वेस्टइंडीज ने 4 सीरीज, लेकिन भारत कभी क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। भारत के पास आज अच्छा मौका है क्लीन स्वीप करने का। हालांकि भारत में भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इसी साल वनडे सीरीज में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था।
Advertisement