For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी के सामने नहीं टिक पाए भारतीय बल्लेबाज़, किया सीरीज को 1-1 से बराबर

इंग्लैंड गेंदबाज़ो के शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे वनडे में वापसी करते हुए इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 100 से हरा कर मैच जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। रीस टॉपली ने मैच में घातक गेंदबाज़ी करते हुए भारत के 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया। रीस टॉपली को प्लेयर ऑफ़ थे मैच चुना गया।

11:22 AM Jul 15, 2022 IST | Desk Team

इंग्लैंड गेंदबाज़ो के शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे वनडे में वापसी करते हुए इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 100 से हरा कर मैच जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। रीस टॉपली ने मैच में घातक गेंदबाज़ी करते हुए भारत के 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया। रीस टॉपली को प्लेयर ऑफ़ थे मैच चुना गया।

इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी के सामने नहीं टिक पाए भारतीय बल्लेबाज़  किया सीरीज को 1 1 से बराबर
इंग्लैंड  गेंदबाज़ो के शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे वनडे में वापसी करते हुए इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 100 से हरा कर मैच जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। रीस टॉपली ने मैच में घातक गेंदबाज़ी करते हुए भारत के 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया। रीस टॉपली को प्लेयर ऑफ़ थे मैच चुना गया।
Advertisement
टॉप आर्डर ने एक बार फिर किया निराश –
246 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 9 गेंदे खेल कर बिना कोई रन बनाए टॉपली की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गये। इसके बाद 9वे ओवर में शिखर धवन 9 रन बना कर टॉपली का शिकार हो गए। 4 नंबर पर खेलने आए ऋषभ पंत कार्स की फुल टॉस गेंद को सीधा मिड ऑन पर खड़े फील्डर के हाथ में मार बैठे। पंत भी अपना खता नहीं खोल पाए।  इसके बाद अगले ही ओवर में विली की गेंद पर विराट कोहली विकेट के पीछे जॉस बटलर के हाथो कैच आउट हुए। विराट ने 16 रन बनाए जिसमे 3 चौके लगाए। इस तरह भारत के 4 बल्लेबाज़ केवल 31 रन पर आउट हो चुके थे।
Advertisement
इसके बाद सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या ने पारी को कुछ देर संभाला और 42 रन की साझेदारी की, लेकिन यह जोड़ी भी जय्दा देर तक नहीं टिक पाई। सूर्यकुमार 27 रन के स्कोर पर टॉपली की गेंद पर बोल्ड हो गए । उसके बाद हार्दिक पंड्या मोइन अली के गेंद पर बॉउंड्री पर खड़े लिविंगस्टोंन को कैच दे बैठे। पंड्या ने 29 रन बनाए। इसके बाद जडेजा और शमी ने पारी को आगे बढ़या। लेकिन एक बार फिर टॉपली ने स्लोवर गेंद पर शमी को फस्या और भारत को 7वा झटका दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा को लिविंगस्टोन बोल्ड कर भारत का 8वा विकेट गिराया। इसके बाद आखिरी के दो विकेट टॉपली ने अपने नाम किये और मैच में कुल 6 विकेट लिए। इसके अलावा लिविंगस्टोन,मोइन ,कार्स, विली को 1-1 विकेट मिला।
रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया औरभारतीय गेंदबाज़ो ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 246 रन पर रोका। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। 9वा ओवर डालने आए हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए रॉय के रूप पहला विकेट निकाला। रॉय ने 23 रन बनाए। इसके बाद चहल ने अपनी फिरकी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को फसाया और पहले बेयरस्टो को बोल्ड किया फिर जो रुट को एलबीडबल्यू आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। बेयरस्टो ने 38 रन बनाए और रुट ने 11. इसके बाद शमी ने कप्तान बटलर को बोल्ड कर इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 87 रन कर दिया। इसके बाद कुछ देर बेन स्टोक्स(33) ने रन बनाए लेकिन युजवेंद्र चहल को रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में एलबीडबल्यू हो गये और पवेलियन को लौट गए।
इसके बाद लिएम लिविंगस्टोन कुछ देर मोइन केसाथ मिल कर पारी को आगे बढ़या लेकिन हार्दिक के ओवर में एक छक्का चौका मरने के बाद एक बार और हवाई फायर करने के प्रयास में डीप मिड विकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे। इसके बाद मोइन अली ने विली के साथ मिल कर 62 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। 42वें ओवर में चहल ने मोइन को जडेजा के हाथो कैच आउट करा कर इस साझेदारी को तोड़ा और मैच में अपने नाम 4 विकेट किये।  मोइन ने 47 रन की अच्छी पारी खेली। इसके बाद विली बुमराह की गेंद बड़ा शॉट मारने के प्रयास मेंलॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हुए। विली ने महत्वपूर्ण 41 रन बनाए। इसके बाद कार्स को प्रसिद्ध कृष्णा ने एलबीडबल्यू आउट किया फिर टॉपली को बुमराह ने बोल्ड कर इंग्लैंड को 49 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत की तरफ से चहल ने 4 विकेट लिए बुमराह और हार्दिक ने 2- 2 अपने नाम किये,वहीँ शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 लिए।
 तीन मैच की सीरीज का निर्णायक मुकाबला अब 17 जुलाई को मेनचेस्टर में खेला जाएगा,जहाँ दोनों टीम सीरीज को अपने हक़ में करने के लिए उतरेंगी मैदान पर।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×