कामनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम की घोषणा,हरमनप्रीत कौर करेंगे की अगुवाई
सोमवार को बीसीसीआई ने राष्ट्रमंडल खेलो के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। जिसमे हरमनप्रीत को टीम का कप्तान बनाया गया है और स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है। भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा।
11:08 AM Jul 12, 2022 IST | Desk Team
सोमवार को बीसीसीआई ने राष्ट्रमंडल खेलो के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। जिसमे हरमनप्रीत को टीम का कप्तान बनाया गया है और स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है। भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा।
Advertisement
कामनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया। 24 साल पहले 1998 में आखिरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था,तब सिर्फ पुरुष टीम ने हिस्सा लिया था। इस बार कामनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2020 टी20 वर्ल्ड की उप विजेता भारत से उम्मीद होगी की वो कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत के आए। हालाँकि भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिलेगी।
अगर टीम की बात करे तो टीम में पांच बल्लेबाज़ है जिसमें हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, इसके अलावा तानिया भाटिया और यास्तिका भाटिया के रूप में दो विकेट-कीपर बल्लेबाज़ है। इसके बाद ऑल राउंडर में पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा,स्नेह राणा है और इसके बाद गेंदबाज़ी में राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर और राधा यादव को टीम में शामिल किया गया है।
भारत की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ पूनम यादव को स्टैंड बाय में रखा गया है,पूनम यादव ने टी20i में 72 मैचों में 98 विकेट लिए है, ऐसे में उनका टीम न होना चौकाने वाला फैसला है। इनके अलावा विकेट कीपर ऋचा घोष और तेज़ गेंदबाज़ सिमरन दिल बहादुर को स्टैंड बाय में रखा गया है।
एक बार फिर दिखेगा इंडिया -पाकिस्तान का मैच –
भारत ग्रुप A में और भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान एवं बारबाडोस है। भारत का पहला मैच 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से होना है,उसके बाद 31 जुलाई को जिस मैच का पूरी दुनिया को इंतज़ार रहता है, वह है भारत और पाकिस्तान का मैच। भारत का लास्ट ग्रुप मैच 3 अगस्त को बारबाडोस से है। वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड,साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका है।
भारतीय टीम –
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, एस मेघना ,हरलीन देओल, तानिया भाटिया और यास्तिका भाटिया,पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा,स्नेह राणा,राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर और राधा यादव .
Advertisement