अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऐलान, शैफाली वर्मा के हाथ में धमाई गई कमान
आपको बता दें की इस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक 2023 में खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप दी में साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ है।
04:03 PM Dec 05, 2022 IST | Desk Team
ऑल इंडिया वीमेन सिलेक्शन कमिटी ने अंडर-19 वीमेन टी20 वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंडर -19 टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया है। वर्ल्ड कप के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपने बल्ले से धमाल मचाने वाली भारतीय टीम की शैफाली वर्मा को कप्तान बनाया गया और दिल्ली से खेलने वाली श्वेता सेहरावत को उप कप्तान बनाया गया है। जबकि इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुकी ऋचा घोष को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।
Advertisement
आपको बता दें की इस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक 2023 में खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप दी में साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ है। हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी, जहाँ टीमों को छह के दो ग्रुप में रखा जाएगा। इसके बाद यहाँ से हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें फिर सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, सेमीफइनल मुकाबले 27 जनवरी को खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा।
वहीँ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 27 दिसंबर से होगी, पांचो मुकाबले टक्स ओवल, प्रिटोरिया ग्राउंड पर खेले जाएंगे। दूसरा मुकाबला 29 दिसंबर , तीसरा 31 दिसंबर, चौथा 2 जनवरी और पांचवा 4 जनवरी को खेला जाएगा।
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम – शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष और हर्षिता बसु (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।
साउथ अफ्रिक टी20 सीरीज के लिए टीम – शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।
Advertisement