ऑस्ट्रेलिया के ऊपर भारतीय महिला टीम की सुपर ओवर में शानदार जीत, स्मृति मंधाना रही जीत की स्टार
टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया के बैटर बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्राथ ने विस्फोटक अंदाज़ में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 20 ओवर में 187 रन तक पहुंचाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की।
12:59 PM Dec 12, 2022 IST | Desk Team
इस समय ऑस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है। जहाँ दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला कल रात डी-वाई पाटिल में खेला गया और क्या मैच हुआ। दोनों टीमों की तरफ से शानदार बैटिंग देखने को मिली और यह मुकाबला सुपर ओवर तक गया। जिसमें भारतीय महिला टीम ने बाज़ी मर ली।
Advertisement
टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया के बैटर बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्राथ ने विस्फोटक अंदाज़ में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 20 ओवर में 187 रन तक पहुंचाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की। मुनी ने 54 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 13 चौके लगाए और ताहिला ने मुनी का अच्छा साथ देते हुए नाबाद 70 रन बनाए। जिसमें 10 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया का केवल एक विकेट कप्तान एलिसा हिली के रूप में गिरा। जिन्होंने 15 गेंदों पर 25 रन की छोटी पारी खेली। हिली का विकेट दीप्ति शर्मा ने लिया।
इसके बाद 188 रन का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर्स ने तेज़ शुरुआत दिलाई और पहले विकेट लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 52 गेंदों पर 76 रन जोड़े। शैफाली 34 रन बनाकर आउट होगयी। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी चार रन बनाकर आउट होगयी। लेकिन एक तरफ मंधाना टिकी रही और हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 61 रन जोड़े और टीम को 16वे ओवर में 142 तक पहुंचाया तभी हरमनप्रीत 21 रन बनाकर हीदर ग्राहम का शिकार होगयी और फिर अगले ही ओवर में स्मृति मंधाना भी 49 गेंदों पर 79 रन बनाकर सदरलैंड की गेंद पर बोल्ड होगयी।
यहाँ से ऐसा लगा की ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में हावी हो जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं, भारतीय टीम की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने बेहतरीन हीटिंग पावर दिखते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो पर तीन छक्के लगाकर नाबाद 26 रन बनाए और उनका अंत के ओवर में अच्छा साथ दिया देविका वैद्य ने। लास्ट ओवर में टीम को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे लेकिन इस ओवर में देविका ने दो चौके लगाकर मैच को बराबर कर दिया। लास्ट बॉल पर पांच रन चाहिए थे और देविका ने चौका मार दिया।
जिसके बाद सुपर ओवर तक मैच पंहुचा। सुपर ओवर में ऋचा घोष और स्मृति मंधना बैटिंग करने आई और ऋचा ने पहली ही बॉल पर सामने की तरफ शानदार चक्का मारा लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट होगयी इसके बाद हरमनप्रीत ने तीसरी बॉल पर सिंगल लेकर स्मृति को स्ट्राइक दिया जिसके बाद स्मृति ने चौथी बॉल पर चौका, पांचवी बॉल पर छक्का और अंतिम गेंद पर 3 रन लेकर स्कोर को 20 तक पहुंचाया। इसके ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशले गार्डनर और एलिसा हिली आई और भारत की तरफ से गेंदबाज़ी रेणुका सिंह ने की और इस ओवर में गार्डनर को आउट भी किया मात्र 16 रन देकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ अब पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है। अब तीसरा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम खेला जाएगा और आप सबको बता दूँ की इस सीरीज के सभी मुकबला स्टेडियम में जाकर फ्री में देख सकते है यानी बिना कोई पैसे दिए।
Advertisement