Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Indigo Airlines ने इंदौर से जम्मू की सीधी उड़ान सेवा की शुरू, 160 यात्री पहले दिन पहुंचे

क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए, एयरलाइन प्रमुख इंडिगो ने सोमवार को इंदौर से जम्मू के लिए अपनी नई सीधी उड़ान शुरू की।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए मार्ग का वर्चुअल उद्घाटन किया..

03:10 PM Mar 28, 2022 IST | Desk Team

क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए, एयरलाइन प्रमुख इंडिगो ने सोमवार को इंदौर से जम्मू के लिए अपनी नई सीधी उड़ान शुरू की।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए मार्ग का वर्चुअल उद्घाटन किया..

क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए, एयरलाइन प्रमुख इंडिगो ने सोमवार को इंदौर से जम्मू के लिए अपनी नई सीधी उड़ान शुरू की।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए मार्ग का वर्चुअल उद्घाटन किया। एयरलाइन के अनुसार, इंदौर से इस नए मार्ग को जोड़ना मध्य भारत से कनेक्टिविटी बढ़ाने की इंडिगो की रणनीति का एक हिस्सा है।
नया मार्ग राज्य की बढ़ती आर्थिक और पर्यटन मांग को पूरा करेगा
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर से जम्मू तक सीधी कनेक्टिविटी, जो तीर्थयात्रियों के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है और जम्मू-कश्मीर का प्रवेश द्वार है।नया मार्ग राज्य की बढ़ती आर्थिक और पर्यटन मांग को पूरा करेगा। हम अपनी लीन क्लीन फ्लाइंग मशीन पर एक किफायती, समय पर, सुरक्षित और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इंडिगो मध्य प्रदेश के लिए और भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे गंतव्यों से कनेक्शन सहित कुल 632 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है।
 यह रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल
इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर से जम्मू के लिए उड़ान शुरू की है। यह सप्ताह में चार दिन चलेगी। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ान संचालित होगी। यह उड़ान सुबह 10.10 बजे इंदौर से रवाना होकर 12.05 बजे जम्मू पहुंचेगी, वहीं जम्मू से 12.40 बजे उड़ान भरकर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। यात्री जम्मू से विमान बदल कर यात्री श्रीनगर जा सकेंगे। इधर इंदौर एयरपोर्ट से समर शेडयूल में 76 उड़ानों का संचालन होगा।
अब तक 64 उड़ानों का संचालन हो रहा था। उड़ान कंपनियों ने 95 उड़ानों की अनुमति ली थी, लेकिन सभी उड़ानें चालू नहीं हो पाई हैं। हालांकि कंपनियां बीच शेडयूल में भी उड़ानें चालू करती है। अगले दो माह के लिए रनवे के रात 11 से सुबह छह तक बंद रहने के कारण भी उड़ानों की संख्या पर फर्क पड़ा है। 
Advertisement
Advertisement
Next Article