INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 में भारत की शानदार जीत
कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेले पहले T20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में भारत के सामने 158 रन का टारगेट था
कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेले पहले T20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में भारत के सामने 158 रन का टारगेट था, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की इस फॉर्मेट में ये लगातार 7वीं जीत है।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए अच्छी शुरुआत नहीं की। ब्रैंडन किंग को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में चलता किया लेकिन छोटी बड़ी पार्टनरशिप करके वेस्टइंडीज ने 157/7 का स्कोर बनाया था। उनकी तरफ से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। जबकि भारत की ओर से डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर के खाते में 1-1 विकेट आया।
टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 64 रन जोड़े। लेकिन ऋषभ पंत और विराट कोहली ने एक बार फिरसे निराश किया और दोनों ही सस्ते में आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव के धुआंधार 34 और वेंकटेश अय्यर के 24 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लिया।