IPL 2022 DC vs LSG: KL राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला , जानें दोनों टीमें की प्लेइंग-11
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 45वां मुकाबला खेला जा रहा है..
03:44 PM May 01, 2022 IST | Desk Team
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 45वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। लखनऊ की टीम ने आवेश खान की जगह कृष्णप्पा गौतम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। लखनऊ की टीम हालांकि प्लेऑफ स्थान हासिल करने की ओर बढ़ रही है, वह नौ मैचों में छह जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ छठे स्थान पर हैं।
Advertisement
DC vs LSG : दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली की टीम में चार विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, रोवमन पॉवेल और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं। वहीं, लखनऊ की टीम में चार विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर और दुष्मंथा चमीरा हैं।
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई.
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन-
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.
Advertisement