IPL 2022: सीएम भूपेंद्र पटेल से मिले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, यहां देखे तस्वीर
गुजरात टाइटंस ने रविवार रात राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा किया। अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल चैंपियन बन इस टीम ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया
07:43 PM May 30, 2022 IST | Desk Team
गुजरात टाइटंस ने रविवार रात राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा किया। अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल चैंपियन बन इस टीम ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। गुजरात की इस जीत के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने पूरी टीम से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
Advertisement
इस मुलाकात की कुछ तस्वीरे साझा की
मीड़िया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल चैंपियन टीम की गुजरात के सीएम के साथ इस मुलाकात की कुछ तस्वीरे साझा की है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा “गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने आईपीएल 2022 के विजेता गुजरात टाइटंस की टीम को बधाई दी और बधाई दी। उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।”
आईपीएल चैंपियन बनने के बाद गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में रोड शो कर अपने फैंस और सपोर्ट्स का शुक्रियादा कर रही है। यह रोड शो उस्मानपुरा रिवरफ्रंट से शुरू होकर और विश्वकुंज रिवरफ्रंट पर खत्म होगा।
हार्दिक पांडया आईपीएएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए
गुजरात ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से शिकस्त देकर IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इसके साथ ही हार्दिक पांडया आईपीएएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीता है। उनसे पहले शेन वॉर्न और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं। गुजरात के खिताब जीतते ही पांच साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है।
गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 130 रन का स्कोर बनाया, जिसे गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक ने 34 और शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन बनाए। राजस्थान का इस हार के साथ 14 साल के अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया।
Advertisement