आइरा खान ने बिकिनी पहन सेलिब्रेट की अपनी बर्थडे पार्टी, लुक को लेकर आमिर खान की बेटी हुई बुरी तरह ट्रोल
सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन नई तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को ट्रीट देती दिख जाती हैं। वहीं रविवार यानी 8 मई को आइरा ने अपना 25 वांं बर्थडे सेलिब्रेट किया है। पहले आइरा ने पूल में बॉयफ्रेंड नूपूर शिखरे संग खास अंदाज में बर्थडे मनाया।
01:26 PM May 09, 2022 IST | Desk Team
सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन नई तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को ट्रीट देती दिख जाती हैं। वहीं रविवार यानी 8 मई को आइरा ने अपना 25 वांं बर्थडे सेलिब्रेट किया है। पहले आइरा ने पूल में बॉयफ्रेंड नूपूर शिखरे संग खास अंदाज में बर्थडे मनाया।
Advertisement
इसके बाद इस स्टारकिड ने अपनी फैमिली संग जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दौरान आइरा के साथ उनके पापा आमिर खान, मां रीना दत्ता और सौतेले भाई आजाद के साथ मिलकर अपने बर्थडे का केट कट किया। इस दौरान आइरा बेहद बोल्ड लुक में नजर आई जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहीं इस फोटो में इरा खान बिकिनी पहन केक कट करते नजर आ रही हैं। वहीं एक साइड जहां उनके पापा और भाई खड़े हुए हैं तो दूसरी साइड मां रीना खड़ी हुई हैं जो अपनी बीटिया रानी को बड़े ही प्यार से निहार रही है। वैसे आइरा को देख लग रहा है कि वो केट काटने से पहले पूल में जमकर मस्ती कर चुकी हैं।
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
आमिर की बेटी की बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें सामने आने के बाद कई लोगों को आइरा का ऐसा अवतार पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा- ये बर्थडे है कि पूल पार्टी। वहीं दूसरे ने लिखा- बहुत पारिवारिक माहौल है। एक अन्य शख्स ने लिखा- ऐसे बर्थडे कौन मनाता है।
पूल में बॉयफ्रेंड संग किया एन्जॉय
मालूम हो इससे पहले आइरा खान के बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की थी, जिसमें ये कपल स्विमिंग पूल में कोजी नजर आए। आइरा संग इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर नुपूर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे माय लव…आई लव यू सो मच बब्स। गौरलतब है, ये कपल एक दूसरे को सालों से डेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार भी करते हैं।
वैसे, आइरा खान एक ऐसी स्टारकिड हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है। भले ही आइरा फिल्मों से दूर हैं, मगर उनकी काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वो भी बेबाक होकर अपनी राय रखती हैं। वो मेंटल हेल्थ को लेकर भी लोगों को जागरुक करती हैं।
Advertisement