Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद क्या अब डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया उन्हें देने वाली हैं तलाक?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। ट्रंप की पत्नी मेलेनिया उन्हें तलाक देने जा रही हैं।

05:27 PM Nov 08, 2020 IST | Desk Team

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। ट्रंप की पत्नी मेलेनिया उन्हें तलाक देने जा रही हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। दरअसल, हाल ही में ट्रंप अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन से हार का सामना कर चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ ट्रंप की पत्नी मेलेनिया उन्हें तलाक देने जा रही हैं। व्हाइट हाउस के एक पूर्व सहयोगी ने दावा किया कि जोड़ा 15 साल पुराने शादी के बंधन को तोड़ने जा रहा है और मेलेनिया ट्रंप के व्हाइट हाउस से बाहर निकलते ही उन्हें तलाक दे देंगी। 
Advertisement
लंदन के टैबलॉयट डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के पब्लिक लाइजन ऑफिस में कम्युनिकेशन के पूर्व डायरेक्टर ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमेन ने आरोप लगाया, ”डोनाल्ड ट्रंप के ऑफिस में रहते हुए मेलेनिया उन्हें इसलिए तलाक नहीं दे रही थी क्योंकि यदि वह उस समय उनके अपमान की कोशिश करेंगी तो वह (ट्रंप) उन्हें सजा देने का रास्ता निकाल लेंगे।” हालांकि, अमेरिका के फैशन, एंटरटेनमेंट एग्जीक्युटिव और मेलेनिया की पूर्व सलाहकार स्टेफानी वोकऑफ ने कहा कि बैरोन को संपत्ति में बराबर हिस्सा देने के लिए मेलेनिया ट्रंप के साथ विवाहोत्तर समझौते पर बातचीत कर रही थीं। वोकऑफ ने यह भी कहा कि व्हाइट हाउस में ट्रंप और मेलेनिया के बेडरूम अलग थे और दोनों समझौतापूर्ण शादी में थे। 
बता दें कि ट्रंप की दूसरी पत्नी मारला मेपल्स के साथ विवाह पूर्व समझौते के मुताबिक वह डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना वाली कोई किताब प्रकाशित नहीं करा सकती हैं और ना ही इंटरव्यू दे सकती हैं। कहा जाता है कि मेलेनिया ने भी इसी तरह की सहमित दी थी। इन सभी तलाक की अटकलों के बीच ट्रंप और मेलेनिया दोनों ही इस बात पर जोर देते रहें हैं की उनका रिश्ता बिलकुल ठीक है और उनकी आपस में कोई बहस नहीं होती। 
Advertisement
Next Article