J&K : प्रेस क्लब विवाद में 'पीसीआई' ने उपराज्यपाल से की हस्तक्षेप की मांग, जानिए क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में प्रेस क्लब में रविवार को हुए गुटीय विवाद पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने चिंता जताई है
08:42 PM Jan 16, 2022 IST | Desk Team
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में प्रेस क्लब में रविवार को हुए गुटीय विवाद पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने चिंता जताई है। पीसीआई ने कश्मीर प्रेस क्लब का पंजीकरण बहाल करने और उसके पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से शुरू कराने की भी अपील की। पीसीआई ने कहा, भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के बीच पत्रकारों के एक समूह के स्थानीय प्रशासन की मदद से कश्मीर प्रेस क्लब (केपीसी) का प्रबंधन अपने हाथों में लेने की खबरें बेहद दुखद एवं चिंताजनक हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
Advertisement
पुलिस की तैनाती को कहा अवैध और निंदनीय
पीसीआई ने केपीसी परिसर में पुलिस की तैनाती पर आपत्ति जताते हुए इसे अवैध और निंदनीय करार दिया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा केपीसी का पंजीकरण स्थगित किए जाने के बाद शनिवार को कुछ पत्रकार पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे थे। उन्होंने खुद को केपीसी का नया प्रबंधन होने का दावा किया था। हालांकि, कश्मीर के नौ पत्रकार संगठनों ने इस दावे को खारिज किया था। उन्होंने अंतरिम प्रबंधन पर स्थानीय प्रशासन की मदद से केपीसी पर जबरन नियंत्रण हासिल करने का आरोप भी लगाया था।
पदाधिकारियों के चुनाव कराने की अनुमति दी जाए : पीसीआई
क्लब ने एक बयान जारी कर कहा, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया श्रीनगर स्थित कश्मीर प्रेस क्लब में हुई घटनाओं को लेकर चिंतित है, जहां पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जानबूझकर बाधित करने का प्रयास किया गया है। पीसीआई जम्मू-कश्मीर प्रशासन से मांग करता है कि, केपीसी का पंजीकरण बहाल करते हुए उसके पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की अनुमति दी जाए।
Advertisement