12 साल बाद मिला जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में मौका, पहले ही मैच में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
आपको बात दें की जयदेव को 12 साल बाद टीम में शामिल किया गया है। इसे पहले 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जयदेव ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद उन्हें 12 साल का लम्बा समय लग गया भारतीय टीम में जगह बनाने में।
03:32 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team
भारत और बांग्लादेश के बीस टेस्ट सीरीज का आज दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पिछले मैच हीरो रहे कुलदीप यादव को बाहर बैठा कर जयदेव उनादकट को खिलाया है और उनादकट ने इस मैच में उतरे ते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Advertisement

आपको बात दें की जयदेव को 12 साल बाद टीम में शामिल किया गया है। इसे पहले 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जयदेव ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद उन्हें 12 साल का लम्बा समय लग गया भारतीय टीम में जगह बनाने में। जयदेव ने मैच के पहले दिन पहले सत्र में ही अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट बांग्लादेश के ज़ाकिर हसन को आउट कर लिया। ज़ाकिर ने पिछले मैच में शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने दूसरे सत्र में मुश्फिकुर रहीम को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। बस

Advertisement
इतने सालो बाद टीम में मौका मिलना जयदेव के लिए बहुत खुसी की बात है क्यूंकि इन 12 सालो में जयदेव ने हार नहीं मानी और घरेलु क्रिकेट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे और बीएस इंतज़ार किया और उस इंतज़ार का फल भी उन्हें मिला। जयदेव ने इस बीच एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जयदेव अब पहले टेस्ट मैच से दूसरे टेस्ट के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने 2010 में अपना आखिरी मैच खेला था और उसके बाद अब 2022 में जाकर मैच खेल रहे है। मतलब इन 12 सालो में जयदेव ने 118 टेस्ट मैच मिस किये है। जोकि किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है। इसे पहले यह रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम था जिन्होंने 2010 से 2018 के बीच 87 मैच मिस किये थे। वहीँ वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम है, जिन्होंने 2005 से 2016 के बीच 142 टेस्ट मैच मिस किए थे।
Advertisement