Jammu and Kashmir: बारामूला में आतंकियों ने फिर की कायराना हरकत , BJP समर्थक सरपंच को मारी गोली
जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के द्वारा फिर से एक कायराना हरकत किये जाने का मामला सामने आया है। यहां पर उन्होंने बीजेपी समर्थक एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी
08:41 PM Apr 15, 2022 IST | Desk Team
जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के द्वारा फिर से एक कायराना हरकत किये जाने का मामला सामने आया है। यहां पर उन्होंने बीजेपी समर्थक एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मारे गये सरपंच का नाम मंजूर अहमद बांगरू था।पट्टन में एक सरपंच मंजूर अहमद बांगरू को गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकियों की गोली से घायल होने के बाद बांगरू को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
गंभीर रूप से घायल हो गए
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बांगरू निर्दलीय सरपंच थे। घटना को लेकर पुलिस ने कहा ‘बारामूला जिले के पट्टन के गोशबुग इलाके में आतंकियों ने निर्दलीय सरपंच मंजूर अहमद पर फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’
पुलिस ने बताया था कि
जानकारी के मुताबिक पिछले छह सप्ताह में पंचायत सदस्य की चौथी हत्या है। पिछले महीने आतंकियों ने कुलगाम में एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया था कि आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद मीर को उनके घर काफी करीब गोली मारी थी। इस घटना के दो दिन पहले भी आतंकियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Advertisement