जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड से हमला, पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल
रविवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसे में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गया
09:32 PM Jan 16, 2022 IST | Desk Team
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसे में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गया।
Advertisement
देर शाम किया गया हमला
अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम 7.20 बजे आतंकियों ने सराफ कदल इलाके में तैनात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस कॉन्स्टेबल मेहराज अहमद और स्थानीय निवासी सरताज अहमद घायल हो गए। उन्हें पास के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement