टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने, रचा ये इतिहास
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपने नाम एक नया इतिहास दर्ज कर लिया है।
07:35 AM Aug 26, 2019 IST | Desk Team
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपने नाम एक नया इतिहास दर्ज कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज सात रन देकर बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम किए।
Advertisement
जसप्रीत बुमराह ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही पारी में पांच विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब तक बुमराह ने 11 टेस्ट खेले हैं और इन चारों देशों के अपने पहले दौरे पर बुमराह ने यह कारनामा किया है।
बुमराह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, डैरेन ब्रावो, शाई होप और जेसन होल्डर को दूसरी पारी में आउट किया। ब्रेथवेट के अलावा बाकी चारों बल्लेबाजों को बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। बता दें कि बुमराह भारत के ऐसे पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार बल्लेबाजों को सीधा बोल्ड किया है। वहीं बुमराह ने ब्रेथवेट को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों आउट करवाया।
में खेले गए विश्व कप 2019 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऐसे क्लीन बोल्ड चार बल्लेबाजों को किया था। वनडे क्रिकेट में ऐसा कारानामा करने वाले बुमराह पहले तेज गेंदबाज बन गए थे।
100 रन पर ही मेजबान टीम को ऑलआउट कर दिया
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रनों के बड़े अंतर से हराया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने इस टेस्ट के साथ अपने विजय रथ की शुरुआत कर दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 297 रन बनाए जिसके बाद वेस्टइंडीज 222 रनों पर ही ढेर हो गई।
उसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 343 रन बनाए जिसके बाद उन्होंने 418 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रनों पर ही ढेर हो गई।
Advertisement