'जर्सी' हुई बॉक्स ऑफिस पर फ़ैल, मृणाल ठाकुर ने बताई फिल्म के असफल होने की असल वजह
पिछले हफ्ते फिल्मी फ्राइडे में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म जर्सी। जर्सी में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नज़र आये थे। ये फिल्म साल 2019 की नेशनल अवार्ड विनर इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ का रीमेक थी। जिसमे साउथ के नेचुरल स्टार ‘नानी’ इस फिल्म में नज़र आये थे।
11:53 AM May 05, 2022 IST | Desk Team
पिछले हफ्ते फिल्मी फ्राइडे में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म जर्सी। जर्सी में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नज़र आये थे। ये फिल्म साल 2019 की नेशनल अवार्ड विनर इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ का रीमेक थी। जिसमे साउथ के नेचुरल स्टार ‘नानी’ इस फिल्म में नज़र आये थे। फिल्म एक क्रिकेटर की लाइफ और उसके स्ट्रगल पर आधारित है। फिल्म की रीमेक बनने की खबर सामने आने के बाद से ही इस फिल्म से लोगो की उम्मीदे काफी ज्यादा थी।
Advertisement
फिल्म ‘जर्सी’ को पहले पिछले साल रिलीज़ होना था लेकिन बार बार इसकी रिलीज़ डेट चेंज होती रही। अब फाइनली ये फिल्म तो रिलीज़ हो चुकी है लेकिन दर्शको को लुभाने में नाकामयाब रही है। फिल्म ने अब तक लगभग 18 करोड़ का बिज़नेस किया है। फिल्म के फ़ैल होने के पीछे कई बड़ी वजह बताई जा रही है। इनमे से एक है KGF 2 का फिल्म ‘जर्सी’ से एक हफ्ता पहले रिलीज़ होना। KGF 2 ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और अभी भी वह नहीं फिल्मो का बिज़नेस ख़राब कर रही है। जर्सी के फ़ैल होने में सबसे बड़ी वजह यही है।
अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस मृणाल ने फिल्म के नाकामयाब होने के पीछे की वजह का खुलासा किया और किसी बाहरी वजह को फिल्म के फ़ैल होने की वजह बताया। मृणाल ने ये भी कहा की ओरिजिनल फिल्म यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल है और कई बार देखी जा चुकी है जिसकी वजह से रीमेक को उतनी अटेंशन नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। मृणाल ने ये भी कहा की अगले प्रोजेक्ट पर वह सोच समझ कर ही काम करेगी।
मृणाल ने आगे कहा की उन्हें कोई आईडिया नहीं है लोग क्या देखना पसंद करते है। खास कर साउथ फिल्मो की सफलता के बाद। मृणाल ने कहा “शायद लोग larger then life content देखना चाहते हैं। लेकिन एक एक्टर फिल्मों की चॉइस नहीं करता है। यह एक्चुअली में मिस्टीरियस है, ”।
बात करे फिल्म के एक्टर शाहिद कपूर की तो कबीर सिंह के बाद ये दूसरी साउथ रीमेक है जिसमे शाहिद नज़र आये लेकिन ये फिल्म कबीर सिंह की तरह सफल नहीं हो सकी।
Advertisement