Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

झारखण्ड: जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट में लगी भीषण आग,दो लोग घायल, रेस्क्यू जारी

जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टाटा स्टील के प्लांट के अंदर जोरदार धमाका हुआ है जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई है।

03:08 PM May 07, 2022 IST | Desk Team

जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टाटा स्टील के प्लांट के अंदर जोरदार धमाका हुआ है जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई है।

जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टाटा स्टील के प्लांट के अंदर जोरदार धमाका हुआ है जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई है। प्लांट में आग लगने और गैस रिसाव होने के बाद कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग इतनी तेज थी कि बुझाने के लिए और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। यह घटना सुबह दस बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है। घटना आईएमएमएम कोक प्लांट के बैटरी नंबर 6 और 7 में हुई। इस घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए हैं।
Advertisement
 जहरीली गैस के रिसाव के चलते कर्मचारी के सीने में दर्द हुआ


प्लांट में एक काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि, सबसे पहले एक असामान्य आवाज सुनी उसके बाद सीने में दर्द हुआ जबकि कोई चोट नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के रिसाव के चलते कर्मचारी के सीने में दर्द हुआ, उनका इलाज टीएमएच में चल रहा है। घटना की पुष्टि टाटा कारपोरेट कम्युनिकेशन ने करते हुए कहा, मौके पर मेसर्स एसजीबी ठेका कंपनी के साहित्य कुमार काम कर रहे थे। वे बूस्टर लाइन के लिए कोक प्लांट में मचान बनाने का काम कर रहे थे। उन्होंने एक अजीब आवाज सुनी, हवा में कुछ कण उड़ते हुए दिखाई दिए। इससे उनके घुटने के नीचे दाहिने पैर में चोट आई है।
 धमाका के कारणों की वजह जानने की कोशिश की जा रही
कारपोरेट कम्युनिकेशन ने आगे बताया कि धमाका के कारणों की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। कारपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से जारी बयान के अनुसार आज सुबह करीब 10:20 बजे जमशेदपुर स्थित कोक प्लांट के बैटरी 6 में फाउल गैस लाइन में धमाका हुआ। वर्तमान में बैटरी 6 काम नहीं कर रही है और इसे हटाने की प्रक्रिया चल रही है, लेस और दमकल की गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, स्थिति पर काबू पा लिया गया है। ठेका के दो कर्मचारियों को मामूली चोटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया है।

तालिबान का फरमान,बुर्का में करो काम…,अफगान में महिलाओं के लिए जारी किया गया नया आदेश

Advertisement
Next Article