Jharkhand: 5 सितंबर को झारखंड विधानसभा में पेश होगा विश्वास मत का प्रस्ताव
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में फैसले को लेकर असमंजस्यता के बीच कल 5 सितंबर को विधानसभा के विस्तारित मॉनसून सत्र की एकदिवसीय बैठक बुलायी गयी है।
02:42 PM Sep 04, 2022 IST | Desk Team
झारखंड की राजनीति में सियासी उठापटक जारी है क्योंकि कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही हैमंत सौरेन की सरकार गिरने वाली हैं। सोरने की झारखंड मुक्ति मौर्च वाली सरकार हूकुम के इक्के खोलके राज्य में काले बादल को दूर कर सकती है, और अपनी सत्ता को गिराने से बचा सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में फैसले को लेकर असमंजस्यता के बीच कल 5 सितंबर को विधानसभा के विस्तारित मॉनसून सत्र की एकदिवसीय बैठक बुलायी गयी है।
Advertisement
5 सितंबर को बलाई गई एकदिवसीय बैठक

विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने आज बताया कि सदन के नेता की ओर से उन्हें यह सूचित किया गया है कि राज्य मंत्रिमंडल सदन में विश्वास मत हासिल करना चाहती है। उन्होंने बताया कि यह विशेष सत्र नहीं है, बल्कि 29 जुलाई से 5 अगस्त तक आहूत मॉनसून सत्र के दौरान एक दिन पहले ही सभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी थी। इसलिए यह मॉनसून सत्र की विस्तारित बैठक ही है। उन्होंने बताया कि किन लोगों की वजह से यह भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है कि हेमंत सोरेन सरकार संकट में है, यह सभी को पता है। यही कारण है कि सरकार ने सदन में बहुमत प्रस्ताव पेश कर यह संदेश देना चाहती है कि बहुमत किसके साथ हैं।
Advertisement
एकदिवसीय विस्तारित बैठक की सूचना पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों को दे दी गयी है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कैशकांड में गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में रह रहे कांग्रेस के तीनों विधायकों को भी सत्र आहूत करने की सूचना दी जा चुकी है। अब कौन सदस्य बैठक में हिस्सा लेने पहुंचते है या नहीं, इसका निर्णय उन्हें लेना है।