इस Dog ने इंस्टाग्राम पर कमाई के मामले में सेलिब्रिटीज को भी छोड़ दिया है पीछे
हर किसी का हाल महीने के खत्म होने के बाद एक जैसा ही होता है। सैलरी खत्म, जेब खाली हो जाती है उसके बाद क्या उधारी भी मुश्किल से ही मिलती है।
12:52 PM Jul 31, 2019 IST | Desk Team
हर किसी का हाल महीने के खत्म होने के बाद एक जैसा ही होता है। सैलरी खत्म, जेब खाली हो जाती है उसके बाद क्या उधारी भी मुश्किल से ही मिलती है।
Advertisement
बता दें कि एक ऐसा कुत्ता है जो अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के 12 लाख रूपए लेता है। इतना ही नहीं इस कुत्ते के 90 लाख फॉलोअर्स इंस्टा पर हैं।
इसका नाम Jiffpom है
बता दें कि इस प्यारे से कुत्ते का नाम Jiffpom है। Pomeranian नस्ल का यह कुत्ता है। यह कुत्ता इंस्टा पर स्टार है।
इसने काम किया है कैटी पैरी के गाने पर
अमेरिकन सिंगर कैटी पैरी के गाने पर इस कुत्ते ने काम किया है। लोग तरस जाते हैं कैटी पैरी के साथ काम के करने के लिए और इस कुत्ते ने उनके साथ भी काम किया है। यह कुत्ता हर तरह से लकी है।
सबसे तेज दो पैरों पर दौड़ने वाला कुत्ता है
यह कुत्ता पहले से सेलिब्रेटी नहीं था। गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में भी इस कुत्ते का नाम है। इस कुत्ते ने साल 2014 में दो पैरों पर सबसे तेज दौड़ने का भी खिताब जीता हुआ है।
फॉलो करते हैं सबसे ज्यादा लोग
Jiffpom ने साल 2017 में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था। एकमात्र Jiffpom ऐसा कुत्ता है जिसके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस डॉग के 92 फॉलोअर्स हैं।
फेवरेट इंस्टाग्राम पेट
Kids Choice Award भी इस डॉग को मिल चुका है। Favorite Instagram Petकी श्रंणी में भी यह डॉग शामिल है।
यह डॉग पुश अप्स भी लगाता है
बता दें कि स्पॉन्सर पोस्ट का खर्च इस डॉग की 17 हजार डॉलर के आसपास होता है। भारत की करंसी के अनुसार 12 लाख रुपए है।
Advertisement