JK Bus Fire: कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, 4 की मौत, 22 बुरी तरह झुलसे
कटरा से जम्मू आ रही निजी बस में अचानक आग भड़क उठी। जब तक यात्री वाहन से बाहर निकल पाते पूरी बस को आग ने घेर लिया..
07:06 PM May 13, 2022 IST | Desk Team
कटरा से जम्मू आ रही निजी बस में अचानक आग भड़क उठी। जब तक यात्री वाहन से बाहर निकल पाते पूरी बस को आग ने घेर लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 22 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल भेजा गया है। आशंका जताई जा रही है कि बस में वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु भी मौजूद थे।
Advertisement
आग लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई
बस में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बस नंबर JK14/1831 कटरा से जम्मू के लिए रवाना हुई थी जैसे ही ये बस कटरा से एक किलोमीटर आगे निकली तो अचानक से बस में आग लग गई। आग लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, इसी दौरान पुलिस और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा। कुछ यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया ट्वीट
बताया जा रहा है बस में यात्रा करने वाले सभी यात्री वैष्णो देवी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते हैं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तुरंत ट्वीट कियाॉ। उन्होंने लिखा, ”कटरा में बस दुर्घटना की खबर मिलते ही जम्मू के डिप्टी कमिश्नर बबीला रखवाला से बात की, घायलों को नजदीक के नारायणा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है हादसे में घायलों को आर्थिक मदद सहित हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
बस के इंजन में लगी थी आग- डीजीपी दिलबाग सिंह
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि बस में आग किसी धमाके से नहीं लगी बल्कि इंजन में आग लगने की वजह से ये हादसा हुआ है। इसके पहले किसी चश्मदीद ने बताया कि धमाके की वजह से आग लगी थी।
Advertisement