Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जो रुट और जॉनी बेयरस्टो ने बड़ाई भारत की मुश्किलें,पाँचवे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 119 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच पाँचवे टेस्ट मैच का आज पाँचवा दिन है और इंग्लैंड इस समय मैच में भारत से आगे निकल चूका है। इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन पूरे मैच में अपनी पकड़ बना के राखी। पहले भारत की दूसरी पारी को जल्दी समेटा और फिर बल्लेबाज़ी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ो ने बढ़िया बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 259 रन बना लिए है और मैच में अपनी स्तिथि मजबूत कर ली है।

11:57 AM Jul 05, 2022 IST | Desk Team

भारत और इंग्लैंड के बीच पाँचवे टेस्ट मैच का आज पाँचवा दिन है और इंग्लैंड इस समय मैच में भारत से आगे निकल चूका है। इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन पूरे मैच में अपनी पकड़ बना के राखी। पहले भारत की दूसरी पारी को जल्दी समेटा और फिर बल्लेबाज़ी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ो ने बढ़िया बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 259 रन बना लिए है और मैच में अपनी स्तिथि मजबूत कर ली है।

 भारत और इंग्लैंड के बीच पाँचवे टेस्ट मैच का आज पाँचवा दिन है और इंग्लैंड इस समय मैच में भारत से आगे निकल चूका है। इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन पूरे मैच में अपनी पकड़ बना के राखी। पहले भारत की दूसरी पारी को जल्दी समेटा और फिर बल्लेबाज़ी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ो ने बढ़िया बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 259 रन बना लिए है और मैच में अपनी स्तिथि मजबूत कर ली है। मैच के चौथे दिन भारतीय टीम का निराशजनक प्रदर्शन रहा। भारत ने कल के दिन दो सत्र में सिर्फ 37 ओवर में 134 रन बनाए और 7 विकेट लुटा दिए और गेंदबाज़ी में भी रन लुटाये। कल इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ी के खिलाफ 4.54 के रन रेट से रन बनाये है जोकि टेस्ट मैच के लिहाज़ से बहुत ज्यादा है।
Advertisement
 भारत की तरफ से दूसरी पारी में सिर्फ पुजारा और पंत ही थोड़ी देर टिक कर बल्लेबाज़ी कर पाए नहीं तो बाकि सभी बल्लेबाज़ सस्ते में पवेलियन लौट गए। कल के दिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने शार्ट बॉल का इस्तेमाल कर के भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट किया पुजार (66) अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अच्छी बल्लेबाज़ी कर रह थे लेकिन पहले सत्र में स्टुअर्ट ब्रॉड की शार्ट बॉल पर कट लगाने के चक्कर में फील्डर को कैच दे बैठे। श्रेयस अय्यर(18) जिनकी शार्ट बॉल की कमजोरी साफ़ नज़र आ रही है,अगर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में लम्बे समय तक खेलना है तो अपनी इस कमज़ोरी को दूर करना पड़गा। ऋषभ पंत  (57) रिवर्स स्वीप मारने के प्रयास में जैक लीच की गेंद पर बॉल उनकी बैट के ऊपरी हिसे पर लगी और स्लिप पर खड़े जो रुट के हाथो में चली गयी।दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए। जिसमे रविंद्र जडेजा(23) और विराट कोहली(20) के महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे। मैटी पॉट्स ने  शार्ट बाल का अच्छा प्रयोग करते हुए श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर(4) के विकेट लिए। इस तरह भारत दूसरी पारी में सिर्फ 245 रन ही बना पाई और आउट हो गई और इंग्लैंड के सामने 378 का टारगेट रख पाई। 
378 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। इंग्लैंड के ओपनर्स ने अच्छी शुरआत दिलाई। एलेक्स लीस ने 56 रन बनाए और जैक क्रॉउली ने 46 रन। इसके बाद बैटिंग करने आए ओली पोप ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 0 पर,बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथो कैच आउट हो गए। इसके बाद जो रुट और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाज़ी के पसीने छुड़ा दिए और पांचवें विकेट के लिए 150 रन की नाबाद साझेदारी कर के इंग्लैंड को जीत की तरफ ले आए है। गेंदबाज़ी में भारत की तरफ से केवल कप्तान बुमराह ने 2 विकेट निकले। भारत ने कल अपने दो डीआरएस रिव्यु भी गवां दिए है। अब आज अगर भारत को जीतना है तो कुछ करिश्मा करना पड़ेगा भारतीय गेंदबाज़ो को। सबसे पहले जो रुट(76 ) और जॉनी बेयरस्टो(72) को आउट करना होगा,अगर ये दोनों आज टिक गए तोह भारत को ये मैच बचाना मुश्किल हो जाएगा। 
Advertisement
Next Article