W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिर्जापुर के 'कालीन भैया' ने लिया ये बड़ा फैसला, पंकज त्रिपाठी अब फिल्मों में नहीं करेंगे ये काम

मल्टी टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में शानदार किरदार निभाकर अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। लेकिन अब हाल ही में अपनी फिल्मों को लेकर पंकज त्रिपाठी ने एक बड़ा निर्णय लिया है।

05:16 PM Sep 14, 2022 IST | Desk Team

मल्टी टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में शानदार किरदार निभाकर अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। लेकिन अब हाल ही में अपनी फिल्मों को लेकर पंकज त्रिपाठी ने एक बड़ा निर्णय लिया है।

मिर्जापुर के  कालीन भैया  ने लिया ये बड़ा फैसला  पंकज त्रिपाठी अब फिल्मों में नहीं करेंगे ये काम
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपने दमदार अभिनय से पर्दे पर छा जाते हैं। चाहे
रोल छोटा हो या फिर बड़ा पंकज त्रिपाठी हमेशा अपने किरदार को दिल से करते है और
शायद यही वजह है कि एक्टिंग  के मामले में
पंकज बड़े से बड़े सुपरस्टार पर भारी पड़ते हैं। लीड रोल ना होने के बाद भी कई
फिल्मों को लोग पंकज के किरदार के नाम से पहचानते है।

Pankaj Tripathi reveals he gets scripts where it's mentioned 'Tripathi's  signature neck movement here' | Entertainment News,The Indian Express

मिर्जापुर जैसी सुपरहिट वेब सीरीज को भी लोग कालीन भैया के नाम से ज्यादा
पहचानते हैं। पंकज अपने हर रोल को पर्दे पर दिल से निभाते है जो सीधे लोगों के
दिलों में जा बसते हैं। हालांकि ऐसी जबरदस्त एक्टिंग के बाद अब पंकज त्रिपाठी अब
हाल ही में अपनी फिल्मों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है जिसे जानकर लोगों की हैरानी
का ठिकाना नहीं रहेगा।

Pankaj Tripathi was an ABVP activist, was jailed for a week in his college  days | Bollywood - Hindustan Times

पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग और उनके शानदार डायलॉग्स लोगों को अपना दीवाना बना देती
है। ‘मिर्जापुर‘ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘ जैसी फिल्मों में
पंकज ने विलेन बनकर भी लोगों का दिल जीता है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘ में अभिनेता की गुंडई लोगों को काफी पसंद आई थी। वहीं कालीन भैया के किरदार
में विलेन बने पंकज की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसे में एक्टर ने अब
फिल्मों में गाली न देने का प्रण ले लिया है जो लोगों को रास नहीं आ रहा है।

After playing the lead role in Kaagaz surely I feel I have firmly placed my  footmark in the industry” shares Pankaj Tripathi

हाल ही में जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो गाली गलौज से परहेज
करेंगे? तो पंकज त्रिपाठी हंसते
हुए कहते हैं कि जी मैंने तय कर लिया है कि मेरे किरदार जो भी होंगे अगर अति
आवश्यक होगा तो भी मैं उनका (गालियों के उपयोग का) क्रिएटिव डिवाइस निकालूंगा। इसी
के साथ जब एक्टर को बताया गया कि शहनाज गिल उनका बहुत सम्मान करती हैं। तो पंकज
उनका आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही कहते हैं शहनाज का नाम लेते ही मुझे हमेशा
सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ जाती है, वो भी मेरे काम को काफी सराहते थे।

Happy Birthday Pankaj Tripathi: Here are 5 'truly inspiring' life lessons  shared by the actor | PINKVILLA

बता दें कि ‘बरेली की बर्फी‘,
न्यूटन‘, ‘स्त्री‘, ‘मिमी‘ और इनके अलावा भी न जाने कितनी ही ऐसी फिल्में
हैं जिनमें पंकज त्रिपाठी के एक छोटे से रोल ने भी काफी बड़ा काम कर दिखाया है।
पंकज ने साल 2004 में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म ‘रन‘ से अपना डेब्यू किया था। साल 2006 में विशाल भारद्वाज की ‘ओंकारा‘ में भी पंकज ने काम किया है। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×