मिर्जापुर के 'कालीन भैया' ने लिया ये बड़ा फैसला, पंकज त्रिपाठी अब फिल्मों में नहीं करेंगे ये काम
मल्टी टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में शानदार किरदार निभाकर अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। लेकिन अब हाल ही में अपनी फिल्मों को लेकर पंकज त्रिपाठी ने एक बड़ा निर्णय लिया है।
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपने दमदार अभिनय से पर्दे पर छा जाते हैं। चाहे
रोल छोटा हो या फिर बड़ा पंकज त्रिपाठी हमेशा अपने किरदार को दिल से करते है और
शायद यही वजह है कि एक्टिंग के मामले में
पंकज बड़े से बड़े सुपरस्टार पर भारी पड़ते हैं। लीड रोल ना होने के बाद भी कई
फिल्मों को लोग पंकज के किरदार के नाम से पहचानते है।
मिर्जापुर जैसी सुपरहिट वेब सीरीज को भी लोग कालीन भैया के नाम से ज्यादा
पहचानते हैं। पंकज अपने हर रोल को पर्दे पर दिल से निभाते है जो सीधे लोगों के
दिलों में जा बसते हैं। हालांकि ऐसी जबरदस्त एक्टिंग के बाद अब पंकज त्रिपाठी अब
हाल ही में अपनी फिल्मों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है जिसे जानकर लोगों की हैरानी
का ठिकाना नहीं रहेगा।
पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग और उनके शानदार डायलॉग्स लोगों को अपना दीवाना बना देती
है। ‘मिर्जापुर‘ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘ जैसी फिल्मों में
पंकज ने विलेन बनकर भी लोगों का दिल जीता है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘ में अभिनेता की गुंडई लोगों को काफी पसंद आई थी। वहीं कालीन भैया के किरदार
में विलेन बने पंकज की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसे में एक्टर ने अब
फिल्मों में गाली न देने का प्रण ले लिया है जो लोगों को रास नहीं आ रहा है।
हाल ही में जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो गाली गलौज से परहेज
करेंगे? तो पंकज त्रिपाठी हंसते
हुए कहते हैं कि जी मैंने तय कर लिया है कि मेरे किरदार जो भी होंगे अगर अति
आवश्यक होगा तो भी मैं उनका (गालियों के उपयोग का) क्रिएटिव डिवाइस निकालूंगा। इसी
के साथ जब एक्टर को बताया गया कि शहनाज गिल उनका बहुत सम्मान करती हैं। तो पंकज
उनका आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही कहते हैं शहनाज का नाम लेते ही मुझे हमेशा
सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ जाती है, वो भी मेरे काम को काफी सराहते थे।
बता दें कि ‘बरेली की बर्फी‘,
‘न्यूटन‘, ‘स्त्री‘, ‘मिमी‘ और इनके अलावा भी न जाने कितनी ही ऐसी फिल्में
हैं जिनमें पंकज त्रिपाठी के एक छोटे से रोल ने भी काफी बड़ा काम कर दिखाया है।
पंकज ने साल 2004 में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म ‘रन‘ से अपना डेब्यू किया था। साल 2006 में विशाल भारद्वाज की ‘ओंकारा‘ में भी पंकज ने काम किया है।