पाकिस्तान दौरे से पहले केन विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड की कप्तानी छोड़ी, इस दिग्गज को बनाया गया नया कप्तान
आपको बता दें की केन विलियमसन ने केवल टेस्ट टीम की कप्तानी से हटने का फैसला किया है। वो बाकि दो फॉर्मेट यानी वनडे और टी20 क्रिकेट में कप्तानी करते रहंगे। केन विलियमसन को न्यूज़ीलैंड टीम का कप्तान 2016 में बनाया गया था।
12:13 PM Dec 15, 2022 IST | Desk Team
न्यूज़ीलैंड की टीम को 26 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है लेकिन उसे पहले न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को एक तगड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन कप्तानी से हटने का फैसला किया है।
Advertisement
आपको बता दें की केन विलियमसन ने केवल टेस्ट टीम की कप्तानी से हटने का फैसला किया है। वो बाकि दो फॉर्मेट यानी वनडे और टी20 क्रिकेट में कप्तानी करते रहंगे। केन विलियमसन को न्यूज़ीलैंड टीम का कप्तान 2016 में बनाया गया था। ब्रैंडन मैकुलम की कप्तानी छोड़ने के बाद से विलियमसन ने कीवी टीम की 38 टेस्ट मैच में कप्तानी की है। जिसमें न्यूज़ीलैंड की टीम ने 22 मुकाबले जीते है, 8 ड्रा और 10 मैचों में हार मिली है। न्यूज़ीलैंड की टीम ने 2021 में विल्लियम्सन की ही कप्तानी में टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भारत को हराकर जीता था। हाल ही में केन विल्लियम्सन का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा हिअ शायद यही वजह है की उन्होंने कप्तानी से हटने का फैसला किया है।
केन विल्लियम्सन ने कहा ” कप्तानी से मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह का वर्कलोड बढ़ता है और इसी वजह से करियर के इस स्टेज पर आकर मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट से मेरी बात हुई और इसके बाद मैंने फैसला किया कि अगले दो वर्ल्ड कप को देखते हुए सफेद गेंद की क्रिकेट में कप्तानी सही रहेगी। “
वहीँ केन विल्लियम्सन की जगह अब टेस्ट टीम की कप्तानी टिम साउथी करते हुए नज़र आएंगे। साउथी ने न्यूज़ीलैंड की टीम को 22 टी20 मुकाबलों में कप्तानी की है। 34 साल के टिम साउथी न्यूज़ीलैंड के 31 कप्तान होंगे।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है, जो इस प्रकार है – टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम( उप कप्तान) ,माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।
Advertisement