फिल्म धाकड़ के फ्लॉप होने पर पहली बार बोली कंगना रनौत, ट्रोलर्स की करदी बोलती बंद
बॉलीवुड की दबंग हीरोइन कंगना रनौत की पिछले महीने रिलीज़ हुई फिल्म ‘धाकड़’ का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल रहा। धाकड़ के साथ रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को अपार सफलता मिली।
बॉलीवुड की दबंग हीरोइन कंगना रनौत की पिछले महीने रिलीज़ हुई फिल्म ‘धाकड़’ का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल रहा। धाकड़ के साथ रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को अपार सफलता मिली। वही बात करे धाकड़ की तो बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म को किसी ने पुछा तक नहीं। भूल भुलैया 2 का एक तरह जहा हर शो हाउसफुल रहा तो वही कंगना की फिल्म धाकड़ के कई शोज कैंसिल करने पड़े क्यूंकि शो को देखने के लिए दर्शको ही नहीं थे।
कंगना की फिल्म की इतनी बुरी हालत हुई की वह साल की सबसे काम कमाई करने वाली फिल्म बन गयी। धाकड़ फिल्म का कुल बजट 80 से 90 करोड़ के बिच का था। लेकिन फिल्म ने कुल 3 करोड़ की ही कमाई कर पाई। फिल्म के डिजिटल राइट्स भी किसी OTT प्लेटफार्म ने नहीं ख़रीदे।
कंगना की फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से उन्हें हर जगह ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने धाकड़ को ट्रोल करते हुए लिखा की ‘जब आप लोगो से कहो की बॉलीवुड को बैन करो और लोग आपकी फिल्म को ही बैन कर दे’ वही एक अन्य ने लिखा ‘बॉलीवुड को बैन करने की बात की थी आप भी तो बॉलीवुड का ही हिस्सा हो’।
कंगना ने अब इन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पिछली फिल्मो के कामयाबी के पर्चे छापते हुए लिखा ‘2019 मैंने मणिकर्णिका को 160 करोड़ का सुपरहिट दिया, 2020 कोविड वर्ष था। 2021 मैंने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म थलाइवी दी जो ओटीटी पर आई और एक बड़ी सफलता थी। मुझे बहुत सारी नकारात्मकता दिखाई दे रही है लेकिन 2022 ब्लॉकबस्टर-लॉक अप होस्टिंग का साल है। और यह अभी खत्म नहीं हुआ है…मुझे इससे बहुत उम्मीदें हैं’
फिल्म धाकड़ को मिले ठन्डे रिस्पांस की वजह से कई सिनेमाघरों से उतार लिया गया। बात करे कंगना की आने वाली फिल्मो की तो वह अब फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा वह फिल्म तेजस में भी नज़र आएँगी। उनकी आने वाली फिल्मो में मणिकर्णिका रेतुर्न और सीता भी शामिल है।