टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

साउथ एक्टर विक्रम को कपिल शर्मा ने दी अजीबों-गरीब सलाह, व्हिस्की के बाद ट्वीटर को बताया रिस्की

द कपिल शर्मा शो में सभी एक्टर्स अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं। इस बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 की टीम पहुंचेगी। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है।

12:50 PM Sep 27, 2022 IST | Desk Team

द कपिल शर्मा शो में सभी एक्टर्स अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं। इस बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 की टीम पहुंचेगी। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है।

छोटे पर्दे के फेमस द कपिल शर्मा शो एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी कर
चुका है और हर बार की तरह इस बार भी शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। द कपिल शर्मा
शो में सभी एक्टर्स अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं। इस बार
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 की टीम पहुंचेगी। शो का
एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें साउथ एक्टर विक्रम अपने हाजिर जवाब से कपिल
की बोलती बंद करते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

दरअसल, सोनी टीवी ने द कपिल
शर्मा शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में पीएस-
1 की स्टार कासट जयराम रवि, चियान विक्रम और अभिनेत्री तृषा कृष्णन नजर आ
रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में शो के होस्ट कपिल शर्मा अपने अंदाज में सभी का
वेलकम करते हैं। इस दौरान कपिल सभी से कई मजेदार पूछते नजर आ रहे हैं।

तभी कपिल साउथ एक्टर विक्रम से कहते हैं कि जब आप अपरिचितशूट कर रहे थे तब
आपने सोचा था कि एक दिन कपिल शर्मा शो में जाने का मौका मिलेगा
?  कपिल का सवाल सुनते ही विक्रम
तुरंत जवाब देते हैं कि
हां मैंने कभी
नहीं सोचा था। बल्कि मैं जब आठवीं क्लास में था। ये 1976 की बात है
, तब तो तुम पैदा भी नहीं हुए थे ना? तभी सोच लिया था कि मुझे कपिल शर्मा शो में
जाना है।

विक्रम का जवाब सुनते ही कपिल की बोलती बंद हो जाती है और वो सबके साथ हंसने
लगते हैं। इसके बाद कपिल बाकि स्टार्स के साथ भी सवाल जवाब करते हैं साथ ही सब साथ
में गरबा करते भी नजर आ रहे हैं। एक बार फिर बातचीत के दौरान के कपिल विक्रम से
पूछते है कि आपने हाल ही में ट्विटर ज्वॉइन किया है। जिसके जवाब में वह हां में देते
हैं। इसके बाद कपिल ने उनसे कहते हैं
, ‘व्हिस्की के बाद ट्विटर
रिस्की हो जाता है। यह मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है।

वहीं पीएस-1 की बात करें तो ये डायरेक्टर मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म
में विक्रम के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन
, कार्थी, जयम रवि और तृषा नजर आने वाली हैं। पोन्नियिन सेल्वन-1 लंबे समय से बन रही है।
वहीं मूवी को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म 30
सितंबर को रिलीज होगी।
 

Advertisement
Next Article