Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'कटप्पा' यानी सत्यराज शाहरुख़ खान के साथ इस हिंदी फिल्म में भी कर चुके है काम, आपने पहचाना ?

आपको फिल्म बाहुबली के कटप्पा तो याद ही होंगे। फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 से हिंदी दर्शको के दिलो पर छा जाने वाले एक्टर सत्यराज ने बाहुबली से भी पहले हिंदी फिल्म की थी जिसमें आप उन्हें पहचान ही नहीं पाए।

02:01 PM Jun 06, 2022 IST | Desk Team

आपको फिल्म बाहुबली के कटप्पा तो याद ही होंगे। फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 से हिंदी दर्शको के दिलो पर छा जाने वाले एक्टर सत्यराज ने बाहुबली से भी पहले हिंदी फिल्म की थी जिसमें आप उन्हें पहचान ही नहीं पाए।

आपको फिल्म बाहुबली के कटप्पा तो याद ही होंगे। फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 से हिंदी दर्शको के दिलो पर छा जाने वाले एक्टर सत्यराज ने बाहुबली से भी पहले हिंदी फिल्म की थी जिसमें आप उन्हें पहचान ही नहीं पाए।  सत्यराज टॉलीवूड एक्टर है और फिल्मो में विलन और सुप्पोर्टीवे रोल करते नज़र आते है।  बाहुबली में उनके काम को खूब सराहा गया था।  इसके अलावा सत्यराज ने टॉलीवूड की कई बड़ी फिल्मो में काम किया है और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। 


Advertisement



बाहुबली सीरीज की पहली फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग में प्रभास यानी बाहुबली को उसके ही मामा बने कटप्पा ने क्यों मारा इस सवाल का जवाब दर्शको को 2 साल बाद जाके पता चला जब बाहुबली द कन्क्लूसन आई।  फिल्म में सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया था।  लेकिन कटप्पा की गद्दारी को लोग कई दिनों तक नहीं भूले थे। 






बाहुबली से पहले भी सत्यराज हिंदी फिल्म में नज़र आ चुके है।  वह फिल्म थी।  शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’।  आपने कई बार चेन्नई एक्सप्रेस देखि होगी लेकिन आपको नहीं पता होगा की उसमे कटप्पा भी थे। 



दीपिका के अप्पा और गांव के डॉन बने सत्यराज की वह पहली हिंदी फिल्म थी।  फिल्म को दर्शको का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। फिल्म में हर कलाकार की परफॉर्मेंस को सराहा भी गया था।  सत्यराज के किरदार की भी खूब तारीफे हुई थी लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई थी जिसके वह हक़दार थे।  चेन्नई एक्सप्रेस के बाद हिंदी दर्शक उन्हें भूल गए थे और वह वापस अपनी टॉलीवूड फिल्मो में बिजी हो गए। 



अपनी पहली हिंदी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से ज्यादा शोहरत न मिलने को लेकर हाल फ़िलहाल ही सत्यराज ने खुलासा किया है।  सत्यराज ने शाहरुख़ खान को फिल्म करने की बड़ी वजह बताया और  कहा ‘जब फिल्ममेकर्स ने चेन्नई एक्सप्रेस के लिए मुझसे कांटेक्ट किया, तो मैंने कहानी सुनी और मुझे लगा कि यह मेरे लिए उतना अच्छा रोल नहीं है। मैंने यह बात डायरेक्टर (रोहित शेट्टी) और शाहरुख खान को भी बता दी थी, लेकिन आखिरकार मैंने फिल्म कर ली, क्योंकि मैं शाहरुख को बहुत पसंद करता हूं। मुझे शाहरुख की एक्टिंग बहुत पसंद है। उनकी फिल्में, जैसे डीडीएलजे और कई अन्य, ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।  मेरा फिल्म करने का कारन सिर्फ शाहरुख़ खान थे।”



चेन्नई एक्सप्रेस हिट तो हुई थी लेकिन सत्यराज के किरदार को वो पहचान नहीं मिल पाई थी।  उसके बाद वह किसी हिंदी फिल्म में नज़र नहीं आई इसको लेकर उन्होंने कहा ‘मुझे हिंदी के ऑफर मिलते हैं। मुझे हाल ही में टाइगर श्रॉफ की एक फिल्म ऑफर की गई थी, जिसके लिए मुझे लंदन में 40 दिनों तक रहना था । लेकिन मेरी पारिवारिक स्थिति ऐसी है कि मैं इतने दिनों तक विदेश नहीं जा सकता था । फिर विद्या बालन के साथ एक फिल्म थी, लेकिन उसी तारीखों पर वीतला विशेषम करनी थी । समस्या यह है कि मैं केवल अपनी मातृभाषा में बोलता हूं, यहां तक ​​कि अंग्रेजी भी मैं मुश्किल से ही बोल पाता हूं। अगर मुझे सहारा मिले तो मैं दूसरी भाषाएं बोल सकता हूं ‘। 


आपको बता दे सत्यराज इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी है जो आयुष्मान खुर्राना की साल 2018 में आयी फिल्म बधाई हो की तमिल रीमेक है।  इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान के किरदार में RJ बालाजी नज़र आने वाली है। 

Advertisement
Next Article