W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तीनों खान की बजाय बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ काम करना चाहते हैं 'केजीएफ' फेम यश

केजीएफ के बाद तो मानों यश की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस अभिनेता के साथ काम करना चाहते हैं तो इस सवाल पर बिना देर किए उन्होंने पूरी इमानदारी के साथ जवाब दिया।

01:37 PM Aug 21, 2022 IST | Desk Team

केजीएफ के बाद तो मानों यश की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस अभिनेता के साथ काम करना चाहते हैं तो इस सवाल पर बिना देर किए उन्होंने पूरी इमानदारी के साथ जवाब दिया।

तीनों खान की बजाय बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ काम करना चाहते हैं  केजीएफ  फेम यश

साउथ एक्टर यश अपनी
हिट फिल्म केजीएफ के बाद काफी ज्यादा मशहूर हो गए हैं। सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि
हर जगह एक्टर के चाहने वालें मौजूद है जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते
है। केजीएफ के दोनों पार्ट्स को फैंस ने बहुत पसंद किया था। उनकी फिल्म के डायलॉग लोगों
की जुबान पर चढ़ गए थे।

Yash - IMDb

केजीएफ के बाद तो
मानों यश की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह
बॉलीवुड के किस अभिनेता के साथ काम करना चाहते हैं तो इस सवाल पर बिना देर किए
उन्होंने पूरी इमानदारी के साथ जवाब दिया। हालांकि उनके जवाब से बॉलीवुड के कई
सुपरस्टार्स का धक्का लग सकता है।

हाल ही में यश ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ी ही बेबाकी से सभी सवालों के जवाब
दिए। इस दौरान एक्टर से पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस एक्टर के साथ काम करना पसंद
करेंगे? इस सवाल के जवाब में केजीएफ फेम एक्टर ने जवाब
देते हुए कहा, मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
के साथ काम करना चाहूंगा। वह एक बेहतरीन एक्टर हैं।

Nawazuddin Siddiqui says heroes last till their bodies do but actors act  for their entire lives | Hindi Movie News - Times of India

बता दें कि नवाजुद्दीन को बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली एक्टरों में शुमार किया
जाता है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली
है, वह फिल्म में अपने किरदार को इस तरह अदा करते है कि लोग उनके दीवाने हो जाते
हैं। वह अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुरफ्रेंचाइजी, ‘रमन राघव 2.0‘, ‘मॉम‘, ‘मंटोउनकी प्रमुख फिल्में हैं।
उन्होंने मैकमाफियाऔर सेक्रेड गेम्सजैसी वेब-सीरीज में भी काम किया है।

वहीं यश की बात करें तो यह साल एक्टर के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल रिलीज
हुई उनकी सुपरहिट फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 ने
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड भी
अपने नाम किए थे। यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 ने केवल घरेलू मार्केट में 900 करोड़
से ज्यादा का बिजनेस किया था।।

 

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×