मोहब्बतें फेम किम शर्मा ने गर्मी में बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, हॉट तस्वीरें की शेयर
बिकिनी तस्वीरें और या फिर एथिनिक ड्रेस किम शर्मा अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। किम शर्मा के फैंस उनकी तस्वीरें बेहद पसंद कर रहे है और इनकी तस्वीरों पर जबरदस्त लाइक्स आ रहे है।
06:19 AM Jun 16, 2019 IST | Ujjwal Jain
बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा इन दिनों अपनी नयी जिंदगी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। बीते दिनों अभिनेत्री पल्टन अभिनेता हर्षवर्धन राणे को डेट करने के लिए भी खूब चर्चा में थी। अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Advertisement
बिकिनी तस्वीरें और या फिर एथिनिक ड्रेस किम शर्मा अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। किम शर्मा के फैंस उनकी तस्वीरें बेहद पसंद कर रहे है और इनकी तस्वीरों पर जबरदस्त लाइक्स आ रहे है।
आपको बता दें किम शर्मा ने साल 2002 में टॉलीवूड फिल्म खडगम से कृष्णा वामसी के साथ डेब्यू किया था। शानदार डेब्यू के बावजूद किम शर्मा टॉलिवुड में ना रहकर बॉलीवुड में खुद को स्थापित करना चाहती थी।
कभी कभी टॉलिवुड फिल्म्स में किम शर्मा के आइटम नंबर्स देखने को मिले और उनके बाद उनके खाते में आयी बॉलीवुड फिल्म मोहब्बतें। इस फिल्म से किम शर्मा ने बॉलीवुड में खासी सुर्खियां बटोरी।
काफी समय से किम शर्मा बॉलीवुड से दूर रही है क्योंकि उन्होंने साल 2010 में भारतीय मूल के इंटरप्रेन्योर अली पंजानी से शादी कर ली थी। बाद में किम ने बयान दिया की उनके पति अली पंजानी ने दूसरी औरत से शादी के लिए उन्हें छोड़ दिया।
किम शर्मा इसके बाद हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही थी और कुछ समय बाद ये कपल भी अलग हो गया। अक्सर किम और हर्षवर्धन को लंच और डिनर डेट पर देखे गए पर हर्षवर्धन ने ये ही कहा की उन दोनों का ब्रेकअप हो गया है। किम शर्मा की ताजा तस्वीरों को देखकर तो यही लग रहा है की किम अपनी सिंगल लाइफ को भरपूर एन्जॉय कर रहे है।
Advertisement