IPL 2022 के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने की अपनी टीम के नाम की घोषणा, जानिए क्या रखा?
आईपीएल 2022 में दो नई टीमें मैदान पर खेलती हुई नजर आएंगी। जिसमें से एक टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स है। जबकि दूसरी अन्य नई टीम अहमदाबाद से है।
05:32 PM Feb 07, 2022 IST | Desk Team
आईपीएल 2022 में दो नई टीमें मैदान पर खेलती हुई नजर आएंगी। जिसमें से एक टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स है। जबकि दूसरी अन्य नई टीम अहमदाबाद से है। खबरों के मुताबिक अहमदाबाद ने सोमवार को अपनी टीम के नाम का ऐलान कर दिया है और अपनी टीम का नाम अहमदाबाद टाइटंस रखा है। इस टीम ने अपना कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया है वहीं शुभमन गिल को भी इस टीम ने अपने साथ जोड़ा है। जबकि कोचिंग स्टाफ में आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन को शामिल किया गया है।
Advertisement
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक और गिल के अलावा इस टीम ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को अपने साथ जोड़ा है। राशिद खान अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे, खास बात साल 2016 में इस टीम के साथ खिताब भी जीत चुके थे। वही इस नई टीम ने राशिद को 15 करोड़ रुपये में खरीदा है और हार्दिक के लिए भी टीम ने 15 करोड़ खर्च किए हैं। जबकि, गिल को आठ करोड़ रुपये में खरीदा है। मालूम हो पांड्या इससे पहले मुंबई इंडियंस और गिल केकेआर के लिए खेला करते थे।
मालूम हो, इस टीम को बीसीसीआई की तरफ से हरी झंड़ी मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। दरअसल, इस टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल्स के पास है। इस कंपनी के साथ विदेशों में सट्टेबाजी करने वाली कंपनियों से संबंध की बात सामने आई थी। बीसीसीआई ने इसकी जांच के भी आदेश दिए थे और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही इस टीम को अपनी आखिरी मंजूरी दी थी।
गौरतलब है, आईपीएल की नई अहमदाबाद टीम अपने पर्स में से 38 करोड़ खर्च कर चुकी है। वहीं नीलामी में अब 52 करोड़ लेकर जाएगी। मुख्य कोच नेहरा और मेंटॉर कर्स्टन के अलावा इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी भी टीम के साथ कोचिंग स्टाफ में जुड़े हैं और ये तीनों मिलकर नीलामी में टीम तैयार करेंगे। ये टीम गुजरात से दूसरी टीम होगी।
Advertisement