पैरों के तलवों की मालिश करने से मिलते हैं कई गजब के फायदे, इन तेल से करें मालिश
सिर दर्द की परेशानी हो या कोई किसी तरह का तनाव महसूस हो रहा है तो ऐसे में कुछ देर तक की गई सिर की मालिश आपको तुंरत राहत पहुंचाने का काम करती है।
06:15 PM May 06, 2022 IST | Desk Team
सिर दर्द की परेशानी हो या कोई किसी तरह का तनाव महसूस हो रहा है तो ऐसे में कुछ देर तक की गई सिर की मालिश आपको तुंरत राहत पहुंचाने का काम करती है। बात चेहरे की हो या बालों की हम इस पर पूरा ध्यान देते हैं, लेकिन जब बात पैरों की आती है तो उन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। जी हां, पैरों की मालिश का भी ज्यादातर लोगों का यही हाल है। मगर क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि सिर और बालों की तरह पैरों की मालिश करने से भी आपको कई हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं। तो चालिए आपको बताते हैं इनके बारे में।
Advertisement
अनिद्रा की परेशानी होगी दूर
आज कल के समय में कई सारे लोगों में अनिद्रा की परेशानी देखेने को मिल रही है। यदि आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे हैं तो आपको रोजाना रात में सोते हुए अपने तलवों की मालिश करनी चाहिए। बता दें, पैरों के तलवों की मालिश करने से शरीर को आराम मिलता है और मन शांत होता है।
तनाव होगा दूर
बहुत समय तक टेंशन का शिकार रहने पर इंसान को डिप्रेशन की पेरशानी हो सकती है। ऐसे में तनाव से दूरी बनाए रखने के लिए आप पैराें के तलवों की मालिश को आपनाए। पैरों के तलवों की मालिश करने से तनाव दूर होता है।
ब्लड सर्कुलेशन
आयुर्वेद में ब्लड सर्कुलेशन बढाने का सबसे बेहतर उपाय बॉडी मसाज करना माना गया है। ऐसे में तलवों की मालिश करने से पूरी बॉडी का ब्लड फ्लो बेहतर होता है। ब्लड सर्कुलेशन को सही करने के लिए पैरों के तलवों की मालिश करने से फायदा मिलेगा।
जोड़ों का दर्द
रात के समय में सोने से पहले तलवों की मालिश करने से जोड़ों के दर्द से भी छुटकारा मिलता है।
इन तेल से कर सकते हैं मालिश
पैरों के तलवों की मालिश करने के लिए सबसे उपयोगी सरसों के तेल को बताया गया है। इसके अलावा आयुर्वेद में पैरों के तलवों की मालिश करने के तिल के तेल को भी लाभकारी बताया गया है। यह एक ऐसा तेल है जिससे शरीर की मालिश करने से कई परेशनियों से निजात मिलता है।
Advertisement