कुलदीप यादव के शानदार परफॉर्मेंस पर रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया,जाने क्या बोले?
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध हार झेलने के बाद केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज की। टीम की इसी जीत के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव चर्चा में छाए रहे। स्पिनर ने कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट हासिल कर खुद को पर्पल कैप की रेस में शामिल किया है।
05:11 PM Apr 13, 2022 IST | Desk Team
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध हार झेलने के बाद केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज की। टीम की इसी जीत के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव चर्चा में छाए रहे। स्पिनर ने कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट हासिल कर खुद को पर्पल कैप की रेस में शामिल किया है।
Advertisement
रिकी पोंटिंग ने की कुलदीप की तारीफ
कोच रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट में कुलदीप यादव की खूब तारीफ हुए कोलकाता और भारतीय टीम मैनेजमेंट पर तंज भी कसा। कुलदीप के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि कुलदीप को बस थोड़ा आत्मविश्वास देने की जरूरत थी। कुलदीप ने पिछले 3-4 वर्षों में काफी कम क्रिकेट खेला है, वह कोलकाता और भारतीय टीम के कई मुकाबलों में बाहर ही बैठे। आईपीएल के अलावा कुलदीप को भारतीय टीम में भी 2019 विश्व कप के बाद से काफी कम मौके मिले।
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, मैंने उन्हें कई सालों तक देखा है और उनके बारे में कई वर्षों तक अन्य नीलामियों के दौरान भी बात की है, लेकिन इस साल मेगा ऑक्शन में हम उन्हें पाने में कामयाब रहे। यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह आत्मविश्वास से भरपूर महसूस कर रहे हैं और यही हमारा काम है।
बात दें, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल के 4 मुकाबलों में से मुंबई और कोलकाता के खिलाफ 2 में जीत दर्ज की है, इन दोनों मैचों में कुलदीप यादव ने कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
Advertisement