+

बीमार माँ को छोड़ Adil Khan के ऑफिस में Rakhi Sawant ने कर दिया ये कारनामा

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में आदिल खान से शादी रचा कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर पति आदिल संग एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है।वीडियो में रखी पब्लिक प्लेस पर रोमांटिक होती नजर आ रही है। जहाँ राखी सावंत के पति आदिल काम करते है काम के दौरान वो उनके ऑफिस पहुंचकर रोमांटिक होने की कोशिश करती वीडियो में दिखाई दे रही है।
बीमार माँ को छोड़ Adil Khan के ऑफिस में  Rakhi Sawant  ने कर दिया ये कारनामा
ड्रामा क्वीन कही जाने वाली रखी स्वांत हमेशा से सुर्खियां बटोरती नजर आती है। राखी सावंत को बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है। रखी अपनी अजीब और गरीब हरकतों के चलते राखी हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। इस बार भी रखी ने कुछ ऐसा ही किया है जिसको जानकर आप दंग रहे जाएंगे।
दरअसल बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में आदिल खान से शादी रचा कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर पति आदिल संग एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है।वीडियो में रखी पब्लिक प्लेस पर रोमांटिक होती नजर आ रही है। जहाँ राखी सावंत के पति आदिल काम करते है काम के दौरान वो उनके ऑफिस पहुंचकर रोमांटिक होने की कोशिश करती वीडियो में दिखाई दे रही है।
इन दिनों राखी सावंत की माँ की तबियत ठीक नहीं है। इस बीच पति आदिल के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे वो अपने पति के साथ रोमांटिक होती दिखाई दी। जिसके बाद उनके फैंस उनपर नाराजगी जताते हुए दिखाई दिए। राखी अपनी माँ को लेकर काफी बार एमोशनल होती दिखाई दी है। सामने आए इस वीडियो की लोग आलोचना करते दिखाई दे रहे है यही नहीं लोगों का कहना है कि राखी सावंत की मां बीमार हैं और वो ऐसी हरकतें कर रही हैं।
राखी सावंत की माँ का लम्बे समय से इलाज चल रहा है, कुछ समय पहले  भी उनकी माँ का इलाज हुआ था जिस समय राखी बिगबॉस मराठी के सीजन 4 में अपनी धाकड़ भूमिका निभाती हुई नजर आ रही थी। शो के दौरान राखी की माँ की तबीयत बिगड़ गयी थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तभी से उनकी माँ हॉस्पिटल में एडमिट है।

facebook twitter instagram