जवान जा रहा था अपना फर्ज़ अदा करने की बच्चा रोते हुए बोला- बाहर कोरोना है पापा
फिलहाल भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में केवल पुलिसकर्मी,पैरामेडिकल एंव सफाईकर्मी आदि को ही घर से बाहर निकलने की मंजूरी दी गई है।
03:05 PM Mar 27, 2020 IST | Desk Team
फिलहाल भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में केवल पुलिसकर्मी,पैरामेडिकल एंव सफाईकर्मी आदि को ही घर से बाहर निकलने की मंजूरी दी गई है। मगर इस बीच इन सभी कर्मचारियों के परिवार भी कोरोना के खौफ में जी रहा है। लेकिन खास बात यह भी है कि यह सभी लोग अपने घर की परवाह किए बैगर कोरोना वायरस को हराने में देश के साथ खड़े हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पिता का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो एक पुलिसकर्मी है। वो रोज की तरह ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार था कि उनका छोटा मासूम बच्चा उन्हें घर से बाहर जानें से रोकने लगा। बच्चा रोते हुए कहता है कि पापा बाहर कोरोना है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है।
यहां देखिए वीडियो
भावुक कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्योती कपूर दास नाम की यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि यह बच्चा रो रहा है और कह रहा है पापा बाहेर कोरोना आहे। लेकिन उसके पापा को अपनी ड्यूटी भी तो करनी है। इसलिए जितना हो सके तो प्लीज घर पर ही रहें और उन लोगों को शुक्रिया कहें जो आप और हम सभी की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।
Advertisement
क्या है इस वीडियो में?
आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में एक पिता जो अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार है। लेकिन उनका छोटा मासूम बच्चा उन्हें बाहर जाने नहीं दे रहा है और रो रहा है। वो अपने पिता से कह रहा है कि पापा बाहर कोरोना है। ऐसे में अपने मासूम को मनाने के लिए पिता कहता है मुझे साहब का फोन आया था। अभी आया मैं बस दो मिनट में जाकर। इस वीडियो को सोशल मीडिया के लोग देख काफी ज्यादा इमोशनल भी हो गए हैं।
सोशल मीडिया के लोगों ने इस तरह की अपनी भवानाएं व्यक्त…
बता दें कि कोरोना जैसा जानलेवा वायरस अब पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुका है। वहीं यह संक्रमण अब चीन,अमेरिका और इटली के बाद भारत में भी तेजी से फैल रहा है।
राज्यों की जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस खौफनाक संक्रमण की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 727 जा पहुंचा है।
Advertisement